India News (इंडिया न्यूज), S. S. Rajamouli: एसएस राजामौली अपनी शानदार फिल्मों के लिए काफी मशहूर है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से कई शानदार फिल्में दी है। जिसमें बाहुबली का नाम सबसे ऊपर आता है। वही हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि बाहुबली की प्रमोशन के दौरान उन्होंने 1 रुपये भी खर्च नहीं किया था। बता दे की बाहुबली फ्रेंचाइजी की एनीमेटेड सीरीज “बाहुबली द क्राउन ऑफ़ ब्लड” की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कुछ बातों से पर्दा हटाया है।
बता दे की राजामौली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने इस तरह से प्लानिंग की थी कि पैसा सिर्फ फिल्म को बनाने में खर्च हो ना की प्रमोशन में उन्होंने कहा, “पहली चीज तो यह है कि मैं अपने बारे में हाई महसूस करता हूं और न लो। जब मेरा कोई अगला प्रोजेक्ट आने वाला होता है तो मैं यह नहीं सोचता कि सभी उसका इंतजार कर रहे होंगे। उसे वक्त में बस यह सोचता हूं कि मैं कुछ नहीं हूं मैं सही सोच के साथ आगे बढ़ता हूं और नए ऑडियंस की तलाश में रहता हूं” S. S. Rajamouli
शादी की सालगिरह को Sonam Kapoor ने बनाया खास, अनदेखी तस्वीर की शेयर – Indianews
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे राजामौली ने कहा, “कैसे में नहीं ऑडियंस तक पहुंचूंगा और कैसे मैं उन्हें अपनी फिल्म देखने के लिए बोलूंगा। कैसे मैं इसमें निवेश कर सकता हूं। यह सोच पूरी पब्लिसिटी कैंपिंग को चलती है।” उन्होंने यह भी बताया की वह प्रमोशन पर 1 रुपया भी खर्च नहीं करते हैं और उनकी टीम खूब होमवर्क करती है।
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma डिनर डेट पर हुए स्पॉट, इस अंदाज में सेट किए कपल गोल – Indianews
आगे राजामौली ने बताया कि अगर हम कहें कि बाहुबली पर जीरो बजट खर्च किया गया है तो हां यह सही है। हमने कोई सपोर्ट नहीं खरीदा हमने किसी पेपर या वेबसाइट को पोस्टर या कुछ और लगाने के लिए पैसे नहीं दिए पर। हमने इसके लिए बहुत सारा होमवर्क किया। हमने बहुत सारी वीडियो बनाई हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाएं हमने किरदारों को रिलीज किया हमने मेकिंग वीडियो रिलीज की हमने बहुत सी चीज की।
इसके साथ ही राजामौली ने आगे कहा खूब पब्लिसिटी हुई लेकिन बात यह है कि हमने यह करने के लिए पैसे खर्च नहीं किया। हमने करने के लिए बस अपने दिमाग और वक्त का इस्तेमाल किया आखिर में बता दे की बाहुबली साल 2015 में आई थी। इस फिल्म में प्रभास, राणा और अनुष्का शेट्टी अहम भूमिका में नजर आए इस फिल्म ने दुनिया भर में 650 करोड़ की कमाई की थी। S. S. Rajamouli
Maharashtra: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले देशद्रोही.., सीएम एकनाथ शिंदे का फूटा गुस्सा-Indianews
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…