Hindi News / Entertainment / Diljit Dosanjh Fan Asked For Tickets For Kolkata Concert The Singer Immediately Fulfilled His Wish

Diljit Dosanjh ने जीता फैंस का दिल, एक शख्स ने कर डाली ये मांग, सिंगर ने तुरंत पूरी की उसकी ख्वाहिश

Diljit Dosanjh ने जीता फैंस का दिल, एक शख्स ने कर डाली ये मांग, सिंगर ने तुरंत पूरी की उसकी ख्वाहिश

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh Emotional Fan Requests: जब पंजाब के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के फैंस को पता चला कि वो अपने दिल-लुमिनाती टूर के साथ भारत में परफॉर्म करेंगे, तो वो अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। गायक 30 नवंबर, 2024 को कोलकाता में अगली बार परफॉर्म करेंगे। जब टिकट विंडो खुली, तो कई लोग परेशान हो गए क्योंकि वो टिकट बुक नहीं कर पाए, क्योंकि टिकटें बिक चुकी थीं। गायक का ऐसा ही एक फैन निराश था और उसने दिलजीत से पास की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

दिलजीत दोसांझ के फैन ने मांगे टिकट

आपको बता दें कि सिंगर दिलजीत के फैंस मनिंदर सिंह सोखी ने गायक के प्रति अपनी प्रशंसा के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने गायक से कोलकाता में अपने शो के लिए दो टिकट देकर उनकी मदद करने का आग्रह किया। मनिंदर ने अपने ट्वीट में बताया कि वह कई सालों से चाहते थे कि दिलजीत का शो कोलकाता में हो, लेकिन अब जब यह हो रहा है, तो उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहें हैं क्योंकि टिकटें एक मिनट में ही बिक गई हैं। फैन ने रोने वाला चेहरा और हाथ जोड़ने वाला इमोजी डालकर अपनी भावना व्यक्त की है।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Diljit Dosanjh Panjab Controversy: Diljit Dosanjh ने भारत में खोज डाला नया राज्य?

Naga Chaitanya की हल्दी के रंग में रंगी Sobhita Dhulipala, शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन से खूबसूरत झलकियां हुई रिवील

इसके साथ ही फैन ने दिलजीत से अनुरोध किया कि वो 30 नवंबर को कोलकाता कॉन्सर्ट के लिए उनके और उनकी बहन के लिए दो टिकट दिलवा दें। जब दिलजीत ने ट्वीट पढ़ा, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। ये ट्वीट पढ़कर दिलजीत ने अपने फैन को रिप्लाई किया है। दिलजीत दोसांझ ने जवाब देते हुए लिखा, “मनिंदर हो गया।”

दिलजीत दोसांझ के फैंस ने कर रहे हैं तारीफ

दिलजीत हमेशा अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने की कला जानते हैं। एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें क्योंकि वह आपको अपना नाम फैलाने में आशीर्वाद देते हैं। आपके कार्य और कर्म कई लोगों के जीवन को छूते हैं। सर्वशक्तिमान हमेशा आपकी रक्षा करें और आप दूर-दूर तक और आगे बढ़ते रहें। उनकी रोशनी फैलाने के लिए धन्यवाद।’ दूसरे फैन ने बताया कि उनका दिल बड़ा है और गायक को उनके दयालु व्यवहार के लिए प्यारा कहा।

Diljit Dosanjh

अनन्या-सारा-नुसरत के बाद अब इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े Kartik Aaryan? एयरपोर्ट पर एक साथ इस हाल में आए नजर

मुंबई में इस दिन कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ

कोलकाता में अपने संगीत कार्यक्रम के बाद, गायक आगामी दिनों में बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में कॉन्सर्ट करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, गायक ने मुंबई में प्रस्तुति देने की बात भी बताई। मुंबई में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, दिलजीत ने एक मीडिया बयान में कहा, “मुंबई एक ऐसा शहर है जो किसी और जैसा नहीं है- सपनों का शहर, जादू का शहर! मैं आखिरकार अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाती अनुभव लाने के लिए रोमांचित हूं। मुंबई शो 19 दिसंबर को होगा। हालांकि, शो के लिए जगह की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।”

Tags:

Diljit Dosanjhdiljit dosanjh concertdiljit dosanjh songsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue