संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), 28 Years Complete of Dilwale Dulhania Le Jayenge: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना लोग बेहद ही पसंद करते हैं। इन दोनों ने साथ में कईं फिल्में की हैं और वो सभी फिल्में बड़ी हिट भी साबित हुई। लेकिन आज भी एक फिल्म को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं और वो है फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge)। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए आज 28 साल पूरे हो चुके हैं। ये काजोल और शाहरुख खान की सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं। फिल्म की अनोखी कहानी, दमदार डायलॉग्स, सदाबहार गाने और कभी न भूलने वाले सीन एक फुल एंटरटेनर पैकेज मूवी है।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी DDLJ ने शाह रुख खान को रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान दिलाई तो वहीं सिमरन बन काजोल ने भी दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी। मूवी को आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को पूरे 28 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर काजोल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 28 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। उन्होंने एक वीडियो और दो फोटोज शेयर की हैं। पहले वीडियो में काजोल को सिमरन के अवतार में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने सिमरन के शादी वाले एक्सप्रेशंस को रिक्रिएट किया है।
एक फोटो काजोल के अवॉर्ड की है, जबकि दूसरी फोटो DDLJ के सिमरन की ग्रीन ड्रेस है, जो उसने अपने वेडिंग फंक्शन में पहना था।
इन फोटोज और वीडियो को काजोल ने शेयर करने के साथ खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अभी भी हरा पहना हुआ है, लेकिन शायद वही रंग नहीं है। 28 साल बाद भी DDLJ आप लोगों का है। हमारे सभी फैंस ने इसे एक ऐसी विरासत बना दिया है, जो हमारी कल्पना से कहीं आगे तक जिंदा रहेगी।” इसके साथ एक दिल वाला इमोजी भी ड्रोप किया है। काजोल ने इस पोस्ट के साथ पूरी कास्ट को टैग भी किया है।
बता दें कि यश राज फिल्म की निर्मित फिल्म DDLJ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। मूवी में शाह रुख खान और काजोल लीड रोल में थे, जबकि करण जौहर ने इससे एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी, सतीश शाह समेत कई सितारे नजर आए थे।
Read Also: Ganapath: नंगे पैर सिद्दिविनायक मंदिर पहुंचे Tiger Shroff, बप्पा का लिया आशीर्वाद (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.