Hindi News / Entertainment / Dipika Kakar Scammed Dipika Kakar Was A Victim Of Fraud Cash On Delivery Scam

Dipika Kakar Scammed: दीपिका कक्कड़ के साथ हुई धोखाधड़ी, इस स्कैम का हुई शिकार

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Scammed: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट ज्यादा शेयर करती हैं। यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी डेली लाइफ को लोगों को दिखाती है, जो उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैँ। बता दें […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Scammed: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट ज्यादा शेयर करती हैं। यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी डेली लाइफ को लोगों को दिखाती है, जो उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैँ। बता दें कि दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रहीं हैं। वो अपने बेटे रुहान के साथ समय बिता रही हैं। लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है, जिस पर वो और उनके पति शोएब वीडियो के जरिए लोगों को जवाब देते भी नजर आते हैं। लेकिन अब दीपिका कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दीपिका ने बताया कि उनके साथ स्कैम हो गया है। दीपिका ने इसकी जानकारी खुद यूट्यूब पर शेयर की है।

दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ स्कैम

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनके साथ एक स्कैम हो गया है। दीपिका ने कहा, “3-4 दिन पहले मेरे घर पर एक पार्सल आया कि मैम कैश ऑन डिलीवरी है। तो मैं तो ऑनलाइन चीजें रुहान के लिए, अपने लिए मंगवाती रहती हूं। तो मैंने कैश दिया और ले लिया। उस समय मैं बिजी थी, किसी चीज में क्योंकि पार्सल पर मेरा ही नाम, मेरा ही फोन नंबर और मेरा ही एड्रेस था। लेकिन जब खोला तो उसमें कुछ ऐसा था, जो मैंने ऑर्डर नहीं किया था। तो ये बहुत अजीब था।”

बेटी के आशुओं से भी नहीं पिघला Aamir Khan का दिल! गर्लफ्रेंड गौरी की कमर में हाथ डाले नजर आए सुपरस्टार, वीडियो हो रहा वायरल

Dipika Kakar Scammed

दीपिका ने इस स्कैम पर लोगों से की गुजारिश

इसके आगे दीपिका कक्कड़ ने कहा, “अगले दिन फिर 3-4 पार्सल आए। तो मैंने बोला कि ये मेरे नहीं है। तो उन्होंने कहा कि मैम कंर्सन नंबर पर ही ओटीपी आएगा, तो मैंने दे दिया। आज तो सुबह 3 आए, दोपहर में आए 2। तो मैंने मना कर दिया। फिर मैंने पता किया तो पता चला कि ये एक स्कैम चल रहा है। तो आप लोगों के साथ अगर ऐसा होता है तो प्लीज सावधान रहिए। प्लीज ऑर्डर मत लीजिए और ओटीपी मत दीजिए।”

दीपिका के घर का पूरा हुआ रेनोवेशन

बता दें कि इन दिनों दीपिका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है। वो पूरा फोकस अपने बेटे की परवरिश पर रख रही हैं। इसी के साथ हाल ही में दीपिका के घर का रेनोवेशन हुआ है। तो एक्ट्रेस घर को डिजाइन करने में अपना टाइम दे रही हैं।

 

Read Also:

Tags:

Dipika KakarDipika Kakar husbandDipika Kakar Sondipika kakar vloglatest entertainment newsदीपिका कक्कड़शोएब इब्राहिम
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue