India News (इंडिया न्यूज़), Do Aur Do Pyaar Poster and Release Date: फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की अनोखी जोड़ी देखने के बाद फैंस को अब एक और फिल्म में बेमेल जोड़ी देखने को मिलेगी। यह जोड़ी होगी विद्या बालन (Vidya Balan) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) की। इन दोनों के अलवा इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज (Ileana D’Cruz) और सेंधिल राममूर्ति (Sendhil Ramamurthy) भी नजर आ रहें हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की नई फिल्म का हुआ एलान
आपको बता दें कि एक्ट्रेस विद्या बालन अपने यूजर्स को फिल्म ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do Pyaar) से एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का मोशन पोस्टर सामने आया है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज के अलावा प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।
इस दिन रिलीज होगी ‘दो और दो प्यार’
एक्ट्रेस विद्या बालन ने वीडियो पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनकी जोड़ी प्रतीक गांधी के साथ बनी दिख रही है। वहीं, इलियाना डीक्रूज, सेंधिल राममूर्ति के साथ पेयरिंग में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “इस सीजन में, प्यार आपको आश्चर्यचकित करता है, आपको भ्रमित करता है, आपको उपभोग करता है!” ‘दो और दो प्यार’ 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
श्रीशा गुहू थकुर्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है। ये फिल्म इस साल 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
फैंस हुए एक्साइटेड
विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की इस नई फिल्म के एलान और इस फ्रेश पेयर को देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। किसी ने शिल्पा शेट्टी स्टाइल में कमेंट किया, ‘सुपर से भी ऊपर’। तो किसी ने लिखा, ‘इस कॉमेडी मूवी को देखने का इंतजार नहीं होता।’
Read Also:
- ‘इंशाअल्लाह’ से कटा Salman Khan और Alia Bhatt का पत्ता! संजय लीला भंसाली की फिल्म में अब ये जोड़ी आएगी नजर ।
- Ram Mandir Consecration: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे ‘रामायण’ के राम, सीता और लक्ष्मण, जाहिर की खुशी, देखें वीडियो ।
- Ranbir Kapoor ने शेयर किए बेटी Raha संग खूबसूरत पल, इस तरह दोनों बिताते हैं संडे ।