India News (इंडिया न्यूज़), Do Patti Wrap: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और काजोल (Kajol) एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली हैं। लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि कृति सेनन और काजोल फिल्म ‘दो पत्ती’ (Do Patti) में एक साथ दिखाई देंगी। अगस्त में दोनों एक्ट्रेसेज ने इस मूवी की शूटिंग शुरू की थी, जो अब पूरी हो चुकी है। जी हां, फिल्म ‘दो पत्ती’ का रैप-अप हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

‘दो पत्ती’ की शूटिंग हुई पूरी

आपको बता दें कि कृति सेनन और काजोल की ये फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर की है, जिसमें काजोल, कनिका ढिल्लों, कृति सेनन और फिल्म डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी नजर आ रहें हैं। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कृति सेनन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “और यह एक रैप-अप है! #DoPatti की रोमांचक यात्रा समाप्त हो गई है, 2024 में, केवल नेटफ्लिक्स पर।”

कृति सेनन है फिल्म की प्रोड्यूसर

बता दें कि एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्मी पर्दे पर 9 साल का वक्त बीत चुका है। एक्ट्रेस पर्दे पर हीरोइन के तौर पर काम किया है और अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर शुरू करने जा रही है। फिल्म ‘दो पत्ती’ की कृति सेनन प्रोड्यूसर है। ये फिल्म कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई में बनाई है।

कृति सेनन ने एक लंबा-चौड़ा वीडियो शेयर कर लिखा, “हर फिल्म में मेरे दिल का टुकड़ा होता है, लेकिन कुछ में मेरी आत्मा भी होती है। #DoPatti में मेरा दिल, आत्मा, दिमाग, प्यार, आंसू, सपने और बहुत कुछ है @bluebutterflyfilmsofficial के तहत एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म और मैं। हमने इस रचनात्मक यात्रा का भरपूर आनंद लिया। यह जानकर मेरा दिल बैठ गया कि यह यात्रा समाप्त हो गई है। मैं खूबसूरत यादों और उससे भी ज्यादा खूबसूरत लोगों के लिए आभारी हूं जिन्होंने इसे इतना खास बना दिया।”

फिर साथ आएंगी काजोल और कृति

इससे पहले काजोल और कृति सेनन 8 साल पहले फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ में काम कर चुके हैं। अब एक बार फिर से दोनों एक साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। फिल्म को शशांक चतुर्वेदी निर्देशित कर रहें हैं। ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है।

 

Read Also: