होम / मनोरंजन / 'जान बोलने का हक किसी को मत देना…', सलमान खान ने बयां किया रिलेशनशिप का दर्द

'जान बोलने का हक किसी को मत देना…', सलमान खान ने बयां किया रिलेशनशिप का दर्द

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 14, 2023, 6:58 pm IST
ADVERTISEMENT
'जान बोलने का हक किसी को मत देना…', सलमान खान ने बयां किया रिलेशनशिप का दर्द

Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। ‘भाईजान’ अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन के लिए वह कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल ने उनसे ‘जान’ को लेकर सवाल पूछा। इस पर सलमान खान को अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स की याद आ गई। सलमान ने इस पर अपना दर्द बयां करते हुए मजाकिया अंदाज में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स को खरी-खोटी सुना दीं।

रिलीज हुआ शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो 

बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने अपने अपकमिंग एपिसोड का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया है। जिसमें सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आए हैं। इस दौरान सलमान खान से कपिल मजेदार सवाल पूछते हुई दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जब कपिल ने सलमान से उनकी ‘जान’ को लेकर सवाल किया तो इस पर मानो उनके दिल पर मानों छुरियां चल गई हों। दबंग खान ने इस दौरान इशारों-इशारों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स पर मजाक में तंज कस दिए।

यहां देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/reel/Cq-fMXoK8C2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c98404fb-7895-482f-80ac-d5fe8509b91e

सलमान खान ने बयां किया अपना दर्द

कपिल शर्मा प्रोमो में सलमान से पूछते हैं कि उन्होंने ‘जान’ बोलने का हक किसे दे रखा है? उसके जवाब में सलमान कहते हैं, “किसी को हक मत देना जान बोलने का। जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं। लड़कियां पहले कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती फिर थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और उसके बाद आई लव यू आता है। जैसे ही आई लव यू आया और जैसे ही पता चला कि ये फंसा, तो उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद।”

दबंग खान बस यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है। पूरा सेंटेंस शायद ये होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसके बाद उसकी भी जान ले लूंगी।” उनके इस बयान पर शो की ऑडियंस खूब हंसती है।

इस दिन रिलीज होगी फ़िल्म 

वहीं  ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट की बात की जाए। तो यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 10 अप्रेल को रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस को फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही जबरदस्त है।

Also Read: राहुल गांधी खाली कर रहे हैं घर, मां सोनिया गांधी के आवास में होंगे शिफ्ट, सामान ले जाता दिखा ट्रक

Tags:

Bollywood NewsKisi Ka Bhai Kisi Ki JaanKisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan release dateSalman KhanThe Kapil Sharma Showकिसी का भाई किसी की जानसलमान खानसलमान खान की आने वाली फिल्म

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT