India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ अब सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, ये फिल्म किंग खान की पिछली रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ जितना कलेक्शन नहीं कर पा रही है। वहीं, प्रभास की सालार भी ‘डंकी’ की राह में रोड़ा बन रही है। तो यहां जानिए ‘डंकी’ के रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंडे को शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
‘डंकी’ की 5वें दिन की कमाई
आपको बता दें कि फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन इसकी कमाई की स्पीड उम्मीद के मुताबिक नहीं है। दरअसल, इस फिल्म को प्रभास की ‘सालार’ से क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जहां ‘सालार’ ने महज चार दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ‘डंकी’ ने चार दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर पाई है।
‘डंकी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 20.12 करोड़ रहा और तीसरे दिन ‘डंकी’ ने 25.61 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन फिल्म का कारोबार 30.7 करोड़ रहा। अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार क्रिसमस की छुट्टी पर 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई अब 128.13 करोड़ रुपये हो गई है।
‘डंकी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘डंकी’ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूम मचा रही है। जहां घरेलू बाजार में ये फिल्म 130 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है, तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 211.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने किया डायरेक्ट
‘डंकी’ को रजाकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो लंदन जाने का सपना देखते हैं।
Read Also:
- Celebs New Year Vacation: सिद्धार्थ-कियारा से शाहिद-मीरा तक विदेश हुए रवाना, नया साल सेलिब्रेट करने निकले ये सेलेब्स । Celebs New Year Vacation: From Siddharth-Kiara to Shahid-Mira, these celebs went out to celebrate the new year (indianews.in)
- Arbaaz-Shura Love Story: 15 साल बड़े अरबाज खान संग इस तरह शूरा की हुई थी मुलाकात, फिर ऐसे हुआ प्यार, जानें लव स्टोरी । Arbaaz-Shura Love Story: This is how Shura met Arbaaz Khan, 15 years older, then this is how love happened, know the love story (indianews.in)
- Christmas 2023: क्रिसमस लंच के दौरान एक साथ नजर आया कपूर परिवार, राहा ने खींचा सबका ध्यान, देखें तस्वीरें । Christmas 2023: Kapoor family spotted together during Christmas lunch, Raha caught everyone’s attention, see photos (indianews.in)