India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Dunki Special Song Shoot in Dubai: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी ड्रॉप 4’ (Dunki Drop 4) की रिलीज ने सबको बहुत एक्साइटेड कर दिया है। बता दें कि राजकुमार हिरानी ने एक दिल को छू जाने वाली दुनिया बनाई है, जो कि इमोशंस से भरी हुई है। लोग ना सिर्फ फिल्म की तारीफ कर रहें हैं, बल्कि गाने को भी पसंद कर रहें हैं, जो फिल्म के मूड को परफेक्ट सेट करता है। अब इस फिल्म के लिए माहौल सेट करवाने के लिए शाहरुख खान यूएई गए हैं। खबर है कि शाहरुख खान एक स्पेशल डंकी सॉन्ग को शूट करने के लिए गए हैं, जो कि एक धमाल डांस नंबर होगा। यह फिल्म को प्रमोट करने के लिए तैयार किया गया है।
‘डंकी’ का स्पेशल गाना अबू धाबी में हुआ शूट
प्रोजेक्ट के करीबी सोर्स के मुताबिक बताया गया कि “एसआरके और हिरानी ने ये प्लान किया था कि वो तीन दिन में गाने की शूटिंग करेंगे और फिर वक्त पर लौटेंगे।” ये डांस नंबर अबू धाबी के बाहरी इलाके में बहुत ही लिमिटेड क्रू के साथ शूट किया गया है। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर के लिए मुंबई पहुंच गए थे।
‘डंकी’ की स्टारकास्ट
इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो ‘डंकी’ में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने मजेदार किरदार निभाए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
- बेटी Suhana Khan को इन एक्ट्रेसेस की तरह बनाना चाहते हैं Shah Rukh Khan, बताई इसके पीछे की ये वजह (indianews.in)
- Celebs Secret Instagram: गुप-चुप तरीके से इंस्टाग्राम यूज करते हैं ये सेलेब्स, तो कुछ फेक आईडी से करते हैं ये काम (indianews.in)
- Sam Bahadur के बाद Sidharth Malhotra संग फिल्म बनाएंगी मेघना गुलजार, जाने कब से शुरू होगी शूटिंग (indianews.in)