India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Dunki Special Song Shoot in Dubai: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी ड्रॉप 4’ (Dunki Drop 4) की रिलीज ने सबको बहुत एक्साइटेड कर दिया है। बता दें कि राजकुमार हिरानी ने एक दिल को छू जाने वाली दुनिया बनाई है, जो कि इमोशंस से भरी हुई है। लोग ना सिर्फ फिल्म की तारीफ कर रहें हैं, बल्कि गाने को भी पसंद कर रहें हैं, जो फिल्म के मूड को परफेक्ट सेट करता है। अब इस फिल्म के लिए माहौल सेट करवाने के लिए शाहरुख खान यूएई गए हैं। खबर है कि शाहरुख खान एक स्पेशल डंकी सॉन्ग को शूट करने के लिए गए हैं, जो कि एक धमाल डांस नंबर होगा। यह फिल्म को प्रमोट करने के लिए तैयार किया गया है।
प्रोजेक्ट के करीबी सोर्स के मुताबिक बताया गया कि “एसआरके और हिरानी ने ये प्लान किया था कि वो तीन दिन में गाने की शूटिंग करेंगे और फिर वक्त पर लौटेंगे।” ये डांस नंबर अबू धाबी के बाहरी इलाके में बहुत ही लिमिटेड क्रू के साथ शूट किया गया है। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर के लिए मुंबई पहुंच गए थे।
इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो ‘डंकी’ में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने मजेदार किरदार निभाए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…