Hindi News / Entertainment / Dunki Shahrukh Shared New Posters Of Dunki Wrote This

Dunki: शाहरुख ने शेयर किए डंकी के नए पोस्टर्स, लिखी ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान अपनी हाल ही रिलीज फिल्म जवान को जबरदस्त सफलता मिलने के बाद, अगली रिलीज डंकी के लिए तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख की इस फिल्म में बोमन ईरानी, ​​विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी दिखाई देगें। बता दें की फिल्म के मेकर्स ने पहले डंकी […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान अपनी हाल ही रिलीज फिल्म जवान को जबरदस्त सफलता मिलने के बाद, अगली रिलीज डंकी के लिए तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख की इस फिल्म में बोमन ईरानी, ​​विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी दिखाई देगें। बता दें की फिल्म के मेकर्स ने पहले डंकी ड्रॉप 1 रिलीज़ किया था, जिससे फैंस को फिल्म की एक झलक मिली थी। एक अपडेट में, शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज किए हैं। पोस्टर में विक्की कौशल और तापसी पन्नू समेत फिल्म के बाकी सितारे भी नजर आ रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए शाहरुख ने एक दिलचस्प नोट भी शेयर किया हैं।

शाहरुख खान ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर

जवान अभिनेता ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डंकी के दो नए पोस्टर पोस्ट किए हैं। पहले वाले में शाहरुख खान धूप का चश्मा पहने हुए और एक दिलचस्प अवतार में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में विक्की कौशल और तापसी पन्नू को भी देखा जा सकता है, और डंकी के नए पोस्टर में उनका नया अंदाज देखने लायक है। जारी किए गए दूसरे पोस्टर में किंग खान और पन्नू को एक रेगिस्तान में दिखाया गया है और उनके चेहरे पर हैरान-परेशान भाव झलक रहे हैं। जिसे देख फैंस के बीच उत्सुकता का माहौल बना हुआ हैं।

कैंसर ने ले ली ‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर की जान, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, ये थी आखिरी फिल्म

Dunki

पोस्ट के साथ लिखी ये बात

फिल्म के नए पोस्टर साझा करते हुए किंग खान ने अपने कैप्शन में लिखा, “हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने “उल्लू के पठ्ठो” को इमेजिन किया था…। इनके बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है…”

डंकी के बारे में

डंकी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसको फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। किंग खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, ​​अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म 22 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली है।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

DunkiIndia newsIndia News EntertainmentShah Rukh KhanTaapsee PannuVicky Kaushal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue