India News (इंडिया न्यूज़), Dunky OTT, दिल्ली:  इन दिनों बॉलीवुड की किंग खान अपने फिल्म जवान की सक्सेस को लेकर काफी खुश है। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। और वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। पहले पठान और फिर जवान की सक्सेस के बाद आप शाहरुख के फैन उनकी तीसरी फिल्म डंकी को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म के सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले इसकी ओटीटी राइट्स को लेकर भी खबरें सामने आ रही है।

करोड़ों में बिके डंकी के राइट्स

इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की पठान ने धमाकेदार एंट्री की थी। जिसके बाद प्राइम वीडियो पर भी फिल्म ने तगड़ी वियुअरशिप बटोरी थी। वही अब जवान से भी यही उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरेगी इन सभी के बीच आप दर्शकों की कयास शाहरुख की तीसरी फिल्म डंकी से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डंकी के ओटीटी राइट्स जिओ सिनेमा ने 155 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। इसका मतलब है कि अब यह फिल्म सिनेमाघर से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है।

शाहरुख की फिल्म डंकी के बारे में

फिल्म डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है। जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। बता दे की डायरेक्टर इससे पहले संजू 3, मुन्ना भाई, पीके जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में इसके दर्शकों को डंकी से काफी उम्मीदें हैं। डंकी में शाहरुख खान तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है की फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। डंकी में शाहरुख के अलावा तापसी, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी, सतीश शाह, परीक्षित साहनी और धर्मेंद्र भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े-