India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक संदिग्ध रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट ने पहले पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी से जमा किए गए नमूनों में सांप के जहर की मौजूदगी की पुष्टि की थी। वहीं अब खबर हैं की एल्विश यादव ने रेव पार्टियों में सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात को स्वीकार कर ली हैं।
ये भी पढ़े-“बीते ज़माने की एक्ट्रेस…”-बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट स्क्रीन पर निभाना चाहती हैं Madhubala का किरदार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव ने रेव पार्टियों में सांप और सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात को स्वीकार कीर लिया है। उन्होंने बताया कि सांप के जहर के मामले में कल गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर ने यह भी कबूल किया कि वह पिछले साल सांप के जहर मिलने पर गिरफ्तार किए गए बाकी आरोपियों को जानते थे। सूत्रों ने बताया कि 26 साल की यूट्यूबर, जिसने पहले सांप के जहर विवाद में शामिल होने से इनकार किया था, ने स्वीकार किया कि वह अलग-अलग रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था और उनके संपर्क में था।
ये भी पढ़े-सिद्धू मूसेवाला के भाई का स्वागत करने पहुंचे Gurdas Maan, सिंगर के परिवार से की मुलाकात
बता दें की जिनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, अब नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ लगाए गए कड़े कानून की धारा 29 नशीली दवाओं से जुड़ी साजिशों जैसे खरीद-फरोख्त से संबंधित है। इस कानून के तहत आसानी से जमानत नहीं मिलती। एल्विश यादव पर अपने वीडियो शूट में सांपों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। सूत्रों ने बताया कि उसने पहले पुलिस को बताया था कि उसके वीडियो में दिख रहे सांपों का इंतजाम बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया ने किया था।
ये भी पढ़े-फैंस के Kriti Sanon को लव यू कहने पर Kareena ने दिया ऐसा रिएक्शन, नेटिज़न्स ने किया ट्रोल
बता दें की इससे पहले इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से चार सपेरे थे। इसके अलावा पार्टी से नौ सांप और सांप का जहर भी जब्त किया गया। यह छापेमारी एक एनजीओ की शिकायत के बाद की गई जब एक सदस्य ने जाल बिछाया और सांप के जहर के लिए एल्विश से संपर्क किया। पुलिस ने कहा कि एनजीओ सदस्य को एक फोन नंबर दिया गया जिससे वह पांच आरोपियों तक पहुंच पाए।
ये भी पढ़े-इंडिया न्यूज की मुहिम का असर, Elvish Yadav रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…