India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Fight Video in Vaishno Devi Temple: एल्विश यादव (Elvish Yadav) का कॉन्ट्रोवर्सी से गहरा नाता रहा है। वो किसी न किसी वजह से विवाद में फंस जाते हैं। अब हाल ही में एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दोस्तों के साथ कुछ लोगों की बहस हो रही है। इसके अलावा राघव शर्मा, जो कास्टिंग डायरेक्टर हैं, उनके साथ तो झड़प भी होती नजर आ रही है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोस्तों की हुई लड़ाई
आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि एल्विश का यह वीडियो तब का है, जब वो हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर गए थे। इस दौरान उनके सभी दोस्त भी साथ नजर आ रहें हैं। वहीं, एक शख्स वीडियो बनाता है, जहां राघव बोलते नजर आ रहें हैं कि आप कौन हो। सामने वाला बोलता है कि मेरा फोन छोड़। राघव बोलते हैं हो कौन? तभी सामने वाला कहता है कि आप मीडिया वालों के साथ बदतमीजी कर रहे हो।
इन सबके बीच एल्विश को वहां से कुछ लोग साइड लेकर जाते हैं। बता दें कि कुछ फैंस ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वही शख्स बाद में एल्विश और उनके दोस्त लवकेश कटारिया के साथ नजर आ रहा है। खैर मामला आखिर है, क्या इस बारे में एल्विश ही बता सकते हैं।
सांप के वेनम केस में फंसे एल्विश यादव
कुछ समय पहले ही एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का वेनम सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश से इस मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह बेकसूर हैं और सभी आरोप गलत हैं।
एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज
इसके अलावा एल्विश की हाल ही में पहली वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘गुड़गांव’। इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है। सीरीज को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं।
Read Also:
- Salaar OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘सालार’, जाने कब और कहां देखें ये फिल्म । Salaar OTT Release: ‘Salaar’ will be released on this OTT platform, know when and where to watch this film (indianews.in)
- Christmas 2023: Neha Dhupia ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें, अंगद बेदी और बच्चों संग बिताए पलों की दिखाई झलक । Christmas 2023: Neha Dhupia shares pictures from Christmas celebrations, glimpses of moments spent with Angad Bedi and children (indianews.in)
- Shah Rukh Khan: ‘डंकी’ के बाद शाहरुख खान ने अगली फिल्म का किया खुलासा, जाने कब से शुरू करेंगे शूटिंग । Shah Rukh Khan: After ‘Dunki’, Shah Rukh Khan reveals the next film, know when he will start shooting (indianews.in)