India News (इंडिया न्यूज), Esha Deol On Dharmendra: धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल हाल ही में बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक को लेकर चरचाओं में छाई हुई थीं। एक्ट्रेस अपने पति से पुरे 11 साल बाद दूर हो गईं हैं। दोनों ने साल 2024 में डाइवोर्स लेकर अपनी राहें एक दूसरे से जुदा कर ली थीं। जिसके बाद उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट भी दी थी और बताया था कि अब दोनों साथ नहीं हैं दोनों एक दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए हैं। कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनकी परवरिश अब दोनों मिलकर कर रहे हैं।
इस बीच अब ईशा देओल अपनी फिल्म तुमको मेरी कसम को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर चौंकाने वाली बात कही है, जिसे जानकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे।
Esha Deol On Dharmendra
ईशा देओल ने कई मौकों पर बताया है कि उनके पिता के साथ उनका रिश्ता काफी अलग रहा है। धर्मेंद्र ईशा से जितना प्यार करते हैं, उतनी ही सख्ती से उन्होंने उनकी परवरिश की है। ईशा हमेशा धर्मेंद्र को एक सख्त माता-पिता के रूप में वर्णित करती हैं। इसी बीच हाल ही में ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में एक ट्यूबवेल में फेंक दिया था।
इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, ‘मैं 11 साल की थी लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था। फिर एक दिन हम अपने फार्महाउस गए, जिसमें एक ट्यूबवेल भी था। मेरे पापा ने मुझसे कहा कि तुम 11 साल की हो और तुम्हें अभी भी तैरना नहीं आता? मैंने भी कहा नहीं पापा।’ इस तरह मैंने तैरना सीखा ईशा देओल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि जैसे ही मैंने अपने पापा से कहा कि मुझे तैरना नहीं आता तो उन्होंने मुझे उठाकर ट्यूबवेल में फेंक दिया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ट्यूबवेल में गिरने के बाद मैं हाथ-पैर पटकने लगी और ‘पापा, पापा!’ चिल्लाने लगी। मैं तैरने लगी और तैरने लगी। इस तरह मैंने तैरना सीखा।’ अब ईशा का यह इंटरव्यू इस समय चर्चा में है।