Hindi News / Entertainment / Esha Deol On Dharmendra Dharmendra Did Such A Thing With His Own Daughter Esha Deol The 11 Year Old Girl Took This Step Out Of Fear

'पापा ने मुझे फेंक दिया…', धर्मेंद्र ने अपनी ही बेटी ईशा के साथ की थी ऐसी हरकत, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

Esha Deol On Dharmendra: धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल हाल ही में बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक को लेकर चरचाओं में छाई हुई थीं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Esha Deol On Dharmendra: धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल हाल ही में बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक को लेकर चरचाओं में छाई हुई थीं। एक्ट्रेस अपने पति से पुरे 11 साल बाद दूर हो गईं हैं। दोनों ने साल 2024 में डाइवोर्स लेकर अपनी राहें एक दूसरे से जुदा कर ली थीं। जिसके बाद उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट भी दी थी और बताया था कि अब दोनों साथ नहीं हैं दोनों एक दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए हैं। कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनकी परवरिश अब दोनों मिलकर कर रहे हैं।

ईशा ने बताया पिता धर्मेंद्र के साथ का किस्सा

इस बीच अब ईशा देओल अपनी फिल्म तुमको मेरी कसम को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर चौंकाने वाली बात कही है, जिसे जानकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, मौत का सच जान करोड़ों फैंस का दिल टूट जाएगा!

Esha Deol On Dharmendra

IPL में लगेगा ग्लैमर का तड़का… धमाकेदार होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये बॉलीवुड सितारे हसीन बनाएंगे शाम, कितने बजे होगी शुरू? जानिए सबकुछ

धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा के साथ की थी ऐसी हरकत

ईशा देओल ने कई मौकों पर बताया है कि उनके पिता के साथ उनका रिश्ता काफी अलग रहा है। धर्मेंद्र ईशा से जितना प्यार करते हैं, उतनी ही सख्ती से उन्होंने उनकी परवरिश की है। ईशा हमेशा धर्मेंद्र को एक सख्त माता-पिता के रूप में वर्णित करती हैं। इसी बीच हाल ही में ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में एक ट्यूबवेल में फेंक दिया था।

उन्होंने मुझे उठाकर ट्यूबवेल में फेंक दिया- ईशा देओल

इस बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, ‘मैं 11 साल की थी लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था। फिर एक दिन हम अपने फार्महाउस गए, जिसमें एक ट्यूबवेल भी था। मेरे पापा ने मुझसे कहा कि तुम 11 साल की हो और तुम्हें अभी भी तैरना नहीं आता? मैंने भी कहा नहीं पापा।’ इस तरह मैंने तैरना सीखा ईशा देओल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि जैसे ही मैंने अपने पापा से कहा कि मुझे तैरना नहीं आता तो उन्होंने मुझे उठाकर ट्यूबवेल में फेंक दिया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ट्यूबवेल में गिरने के बाद मैं हाथ-पैर पटकने लगी और ‘पापा, पापा!’ चिल्लाने लगी। मैं तैरने लगी और तैरने लगी। इस तरह मैंने तैरना सीखा।’ अब ईशा का यह इंटरव्यू इस समय चर्चा में है।

फूंक दें शनिदेव के ये मंत्र दूर हो जाएंगे सभी संकट, न्याय के देवता की बरसेगी अपरंपार कृपा भर जाएगी झोली!

Tags:

Esha Deol On Dharmendra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue