संबंधित खबरें
इस अभिनेत्री को घर बैठे मिला था सुर्खियों में आने का मौका, सिर्फ 1 फिल्म से बन गई स्टार, खलनायक के साथ हिट थी जोड़ी!
लापता लेडीज-स्त्री 2 से लेकर कल्कि-फाइटर तक, इन फिल्मों ने साल 2024 में मचाया धमाल, इस खास मूवी का नाम सुन हो जाएंगे हैरान
वो एक्टर जिसने बॉक्स ऑफिस के फाड़ दिए थे परदे, डेब्यू फिल्म से कमाया था नाम, नाम जान रह जाएंगे हैरान!
मां की तरह बेटी भी प्यार के लिए तरसती रही, आखिर क्यों चली सिर्फ 6 साल शादी? शादीशुदा- 4 बच्चों के पिता को दे बैठी दिल, फिर भी तन्हाई में गुजरी जिंदगी
सोनाक्षी-जहीर की शादी में क्यों शामिल नही हुए थे लव-कुश? ये थी वजह, शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी कहा 'मैं उनके दर्द…'
बॉलीवुड की इस सिंगिंग हसीना के पास है हजारों करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन है वो गायिका और उनके बिजनेसमैन पति?
India News (इंडिया न्यूज़), Actress Kamila Belyatskaya Death: हम अक्सर योग के लिए एक शांतिपूर्ण जगह की तलाश करते हैं, जहां योग करते समय दिल और दिमाग शांत रहे और मन को शांति का एहसास हो। लेकिन कई बार ऐसी जगह पर योग करना किसी की जान भी ले सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इतना भयावह है कि इसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
आपको बता दें कि सामने आए वीडियो में एक लड़की समुद्र किनारे योग करती नजर आ रही है। इसके कुछ ही पलों में एक लहर उसे बहा ले जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह लड़की रूस की मशहूर एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया (Kamila Belyatskaya) है, जो 24 साल की थी। उसने भी मन की शांति और योग के लिए समुद्र किनारे को चुना, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा और योग बन जाएगा। यह वीडियो देखने में इतना भयानक है कि यह आपके अंदर पानी का डर पैदा कर सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं।वीडियो में उसके आखिरी पलों को देखा जा सकता है।
Hình ảnh cuối của nữ du khách tập yoga trên mỏm đá trước khi bị sóng cuốn
Một nữ du khách Nga 24 tuổi đã bị sóng cuốn xuống biển khi tập yoga trên mỏm đá tại điểm ngắm cảnh Lad Koh, đảo Koh Samui, Thái Lan vào ngày 29-11. pic.twitter.com/7VYbwevCzM
— South of Vietnam (@vincent31473580) December 1, 2024
बताया जा रहा है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड आई थी। थाईलैंड मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद एक शख्स ने अभिनेत्री को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बाद में उनका शव कई किलोमीटर दूर समुद्र में मिला। उन्हें वो जगह बहुत पसंद आई, जहां यह हादसा हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार इस जगह की तारीफ की और इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था।
एक्ट्रेस ने लिखा था, “मुझे समुई बहुत पसंद है, लेकिन यह जगह, इसका चट्टानी समुद्र तट, मेरे जीवन में देखी गई सबसे अच्छी चीज है। ब्रह्मांड का शुक्रिया कि मैं यहां हूं। मैं बहुत खुश हूं, वाकई बहुत खुश हूं।”
वहीं, उनके निधन की खबर से उनके परिवार और फैंस बेहद दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट और शॉर्ट्स पहने 24 वर्षीय कामिला समुद्र किनारे लहरों का मजा लेने के लिए अपनी लाल रंग की कार में व्यू प्वाइंट पर पहुंचीं। इसके बाद वह चट्टानों की ओर अकेले ही बढ़ती नजर आईं। उन्होंने अपनी कार से योगा मैट निकाला और चट्टानों की ओर चलने लगीं। कुछ देर बाद एक्ट्रेस का योगा मैट पानी में तैरता नजर आया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.