Hindi News / Entertainment / Famous Russian Actress Kamila Belyatskaya Was Doing Yoga On The Beach Waves Swept Her Away Video Goes Viral

समुद्र किनारे योग कर रही थी एक्ट्रेस, पलक झपकते ही बहा ले गई लहर, रोंगटे खड़े कर देने वाला भयानक वीडियो हुआ वायरल

समुद्र किनारे योग कर रही थी एक्ट्रेस, पलक झपकते ही बहा ले गई लहर, रोंगटे खड़े कर देने वाला भयानक वीडियो हुआ वायरल

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Actress Kamila Belyatskaya Death: हम अक्सर योग के लिए एक शांतिपूर्ण जगह की तलाश करते हैं, जहां योग करते समय दिल और दिमाग शांत रहे और मन को शांति का एहसास हो। लेकिन कई बार ऐसी जगह पर योग करना किसी की जान भी ले सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इतना भयावह है कि इसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि सामने आए वीडियो में एक लड़की समुद्र किनारे योग करती नजर आ रही है। इसके कुछ ही पलों में एक लहर उसे बहा ले जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह लड़की रूस की मशहूर एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया (Kamila Belyatskaya) है, जो 24 साल की थी। उसने भी मन की शांति और योग के लिए समुद्र किनारे को चुना, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा और योग बन जाएगा। यह वीडियो देखने में इतना भयानक है कि यह आपके अंदर पानी का डर पैदा कर सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं।वीडियो में उसके आखिरी पलों को देखा जा सकता है।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Actress Kamila Belyatskaya Death

इस मुख्यमंत्री के घर की बहू बनेंगी Janhvi Kapoor? टी-शर्ट पर छपी बॉयफ्रेंड की फोटो देख खुश दिखे परिवार के लोग

योग करते हुए लहरों में बह गई ये एक्ट्रेस

बताया जा रहा है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड आई थी। थाईलैंड मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद एक शख्स ने अभिनेत्री को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बाद में उनका शव कई किलोमीटर दूर समुद्र में मिला। उन्हें वो जगह बहुत पसंद आई, जहां यह हादसा हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार इस जगह की तारीफ की और इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था।

Look Back 2024: इन 9 फिल्मों ने इस साल कमाया रिकॉर्डतोड़ पैसा, आखिरी वाली की कमाई सुनकर फटी रह जाएंगी आखें

एक्ट्रेस ने लिखा था, “मुझे समुई बहुत पसंद है, लेकिन यह जगह, इसका चट्टानी समुद्र तट, मेरे जीवन में देखी गई सबसे अच्छी चीज है। ब्रह्मांड का शुक्रिया कि मैं यहां हूं। मैं बहुत खुश हूं, वाकई बहुत खुश हूं।”

सीसीटीवी में कैद हुआ एक्ट्रेस की मौत का खौफनाक मंजर

वहीं, उनके निधन की खबर से उनके परिवार और फैंस बेहद दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट और शॉर्ट्स पहने 24 वर्षीय कामिला समुद्र किनारे लहरों का मजा लेने के लिए अपनी लाल रंग की कार में व्यू प्वाइंट पर पहुंचीं। इसके बाद वह चट्टानों की ओर अकेले ही बढ़ती नजर आईं। उन्होंने अपनी कार से योगा मैट निकाला और चट्टानों की ओर चलने लगीं। कुछ देर बाद एक्ट्रेस का योगा मैट पानी में तैरता नजर आया।

Tags:

Actress Kamila BelyatskayaIndia News EntertainmentindianewsKamila BelyatskayaKamila Belyatskaya Deathlatest india newsnews indiatoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue