India News (इंडिया न्यूज़), B Praak Reveal About His First Son: पंजाब के मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) के गाने आज के समय में शायद ही किसी ने नहीं सुने होंगे। सिंगर अपने सैड सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं। ‘मन भरेया’, ‘किस्मत’, ‘तेरी मिट्टी’, ‘किस मोड़ ते’ जैसे चार्टबस्टर गाने दे चुके हैं। बता दें कि पंजाबी गानों के अलावा बी प्राक भगवान कृष्ण और राधा रानी में गहरी आस्था रखते हैं। वहीं सिंगर कई बार भजन कीर्तन करते भी नजर आते हैं। अब हाल ही में सिंगर ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो उनके लिए वो वक्त था, जब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। सिंगर ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी आज भी उस बात को लेकर उनसे नाराज हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर बी प्राक ने खुलासा किया कि साल 2021-2022 उनकी जिंदगी में काफी मुश्किलों भरा रहा है। सिंगर बी प्राक ने कहा, “पहले मेरे चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि मेरे पिता भी हमें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में मैंने अपने नवजात बेटे को जन्म दिया। इसके बाद मेरे घर का जो माहौल था, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
B Praak Reveal About His First Son
सिंगर ने आगे कहा, “जब जून में मेरे बच्चे की मौत हुई, उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से उलट गई। मुझे समझ नहीं आया कि मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं? जब डॉक्टरों ने मुझे पूरा मामला बताया तो मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं।”
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू में ये सारी बातें बताते हुए बी प्राक खुद काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी में सबसे भारी चीज है तो वो है उनके बच्चे की लाश। सिंगर ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में अपने बच्चे की लाश से भारी चीज कभी नहीं उठाई। इसके बाद जब मैं दोबारा अस्पताल पहुंचा तो मीरा ने मुझे देखा और कहा, ‘दफना आए ना? तुम्हें मुझे दिखाना चाहिए था।’ उस पल हमने सबकुछ खो दिया और मेरी पत्नी आज भी इस बात से नाराज है कि उसे उस बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। लेकिन मैं अपनी पत्नी को नहीं खो सकता था क्योंकि अगर उसने उस बच्चे को देखा होता तो वो बच नहीं पाती।”