India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Birthday Celebration: फिल्म ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) आने वाले 23 अक्टूबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। लेकिन एक्टर के चाहने वालों ने अभी से इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया है। आंध्र प्रदेश में प्रभास के फैंस ने एक्टर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें एक्टर प्रभास के ढेरों पोस्टर भी दिखाई दिए।
आपको बता दें कि सुपरस्टार प्रभास का बर्थडे आने में अभी कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन आंध्र प्रदेश में अभी से जश्न का माहौल बन गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सामने आया है। शहर में कुछ स्टूडेंट्स ने प्रभास के जन्मदिन के मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया। इस जश्न को यादगार बनाने के लिए उन्होंने इस रैली में प्रभास के बैनर, कटआउट और पोस्टर भी शामिल किए। इसके अलावा इस दौरान सड़कों पर डीजे भी बजाया गया। ये जश्न देखकर ये तो साफ हो जाता है कि प्रभास का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Prabhas Birthday Celebration
Narsapuram Y N College #Prabhas fans bike rally 🔥🔥🔥💥💥 #PrabhasBirthdayCelebrations pic.twitter.com/RtkK4Yh4dO
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) October 18, 2023
प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर की ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा है और विजय किरागांदुर ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी नजर आने वाले हैं।