India News (इंडिया न्यूज), Farida Jalal: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल आखिरी बार नेटफ्लिक्स की दमदार वेब सीरीज ‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं। हाल ही में फरीदा जलाल ने इस सीरीज में अपने किरदार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। फरीदा जलाल ने ‘हीरामंडी’ में काम किया है, ये एक मल्टीस्टारर सीरीज है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, फरदीन खान, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसे कई कलाकारों ने साथ काम किया है। वहीं एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने इस वेब सीरीज में ताहा शाह बदूशा यानी ताजदार की मां कुर्सिया बेगम का किरदार निभाया था।
75 साल की उम्र में भी फरीदा जलाल ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में फरीदा जलाल ने खुलासा किया है कि वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के एक सीन के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनसे कुछ ऐसा करने को कहा था जिसे सुनकर वह दंग रह गई थीं। फरीदा जलाल ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने डायरेक्टर की बात नहीं मानी और ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। ‘मैं संजय लीला भंसाली की बात सुनकर दंग रह गई थी’ फरीदा जलाल ने बताया- संजय लीला भंसाली ने मुझसे कहा कि पहला शॉट यह है कि आप नवाबजादियों के ग्रुप के साथ बैठी हैं, अच्छी पार्टी कर रही हैं, आपका बेटा अभी-अभी विदेश से लौटा है और आपके एक हाथ में वाइन का गिलास और दूसरे हाथ में सिगरेट है। यह सीन सुनकर मैं दंग रह गई थी। मैं दंग रह गई थी।
Farida Jalal
सोनीपत मेडिकल कॉलेज में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मानसिक परेशानी बना कारण या कुछ और…
फरीदा जलाल ने आगे कहा, मैंने संजय लीला भंसाली से कहा कि सर मैंने ऐसा कभी नहीं किया है। मेरी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए हैं जब मेरे सामने ऐसे रोल आए और मैंने हमेशा मना किया है। मैं सहज नहीं थी इसलिए मैंने यह सब कहा।
फरीदा जलाल ने कहा, मैंने संजय लीला भंसाली से साफ कह दिया था कि सर मैं सिगरेट नहीं पकड़ूंगी। मैं गलत दिखूंगी। उन्होंने मुझसे एक शब्द भी नहीं कहा। वह सज्जन व्यक्ति हैं। उस मुलाकात के बाद उन्होंने इस बारे में बात तक नहीं की। उन्होंने बस बात खत्म कर दी। मैं बहुत तनाव में थी। वह समझ गए थे कि मैं सहज नहीं हूं। फरीदा जलाल ने आगे कहा, जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा तो मैं बहुत खुश हुई। मुझे लगा कि अगर मेरा किरदार भी शराब पीता और सिगरेट पीता तो मुझमें और हीरा मंडी में रहने वाले किरदारों में कोई फर्क नहीं रह जाता। मैंने जो देखा वह मुझे बहुत पसंद आया। मुझे यकीन है कि संजय लीला भंसाली को भी ऐसा ही लगा होगा।