India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Advance Booking: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब अपनी नई फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। दीपिका को मेकर्स अब हिट का गारंटी मानने लगे हैं। शाहरुख खान भी उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अपना लेडी लक मानते हैं। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आने के बाद अब साल 2024 में दीपिका फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आने वाली हैं।
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो रिकॉर्ड तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। ‘फाइटर’ का ट्रेलर इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त कैमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसी बीच ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें कि 20 जनवरी से ‘फाइटर’ की टिकट विंडो खुल जाएगी। यानी रिलीज के 5 दिन पहले से आप दीपिका-ऋतिक की फिल्म के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। जी हां, 20 जनवरी से ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
‘फाइटर’ के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर अभी से अंदाजा लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 35 से 38 करोड़ का कारोबार कर सकती है। वहीं हफ्ते के अंत तक ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस फिल्म की रिलीज के दौरान दर्शकों को 3 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में फिल्म को इन छुट्टियों का काफी फायदा मिल सकता है।
साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ का रनटाइम 2 घंटे 46 मिनट 35 सेकेंड (166।35 मिनट) बताया गया है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बड़े ही बसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
बात करें ‘फाइटर’ की कहानी की तो ‘फाइटर’ शमशेर पठानिया नाम के एक युवक की कहानी है। ‘फाइटर’ में एक्शन, ड्रामा और शानदार हवाई एक्शन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा और भी कई सितारें मौजूद हैं। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…