India News (इंडिया न्यूज़), Fighter, दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म फाइटर में पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज से पहले, मेकर्स ने फिल्म से जुड़े कुछ शानदार पोस्टर और गानों के साथ अपने फैंस को फिल्म के रोमाचंक सफर की हिंट देनी शुरु कर दी हैं। फिल्म के गानें शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ रिलीज हो चुके हैं। अब फाइटर के मेकर्स जल्द ही अगला गाना हीर आसमानी रिलीज करेंगे। ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर हीर आसमानी का टीज़र जारी कर खुलासा किया कि गाना कब आएगा।
ये भी पढ़े-
- Rashmika Mandanna: पुष्पा 2 से रश्मिका ने लिया ब्रेक, इस वजह से पहुंची मुंबई
- Christian Oliver: क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की हुई मौत, किस कारण गई जान
- Bigg Boss 17: सलमान ने अभिषेक के सपोर्ट में ईशा-समर्थ की लगाई क्लास, घर में वापसी का दिया हिंट