India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan Fans Hoisted National Flag in Theatres While Watching Fighter: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) इन दिनों सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन कर रही है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को दिखाया गया है। फिल्म ‘फाइटर’ में भारत वायुसेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। इस तरह से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाती नजर आ रही है।
अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सिनेमाघर के अंदर तिरंगा फहराते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी को पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। वहीं, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना की करतब दिखाया गया है, जिसमें एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सिनेमाघर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ देखते हुए तिरंगा फहराते नजर आ रहें हैं। सिनेमाघर से वायरल हुए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन दे रहे हैं।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ में जबरदस्त एरियल एक्शन देखकर लोग उत्साहित हो रहें हैं। इस फिल्म लोगों को जमकर एंटरटेन कर रही है। फिल्म का भारत के अलावा वर्ल्डवाइड स्तर पर भी अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म के लीक होने से और खाड़ी देशों में बैन से मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहें हैं।
Also Read:
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…