India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Sher Khul Gaye Song: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपमकिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहें हैं। इस बीच मेकर्स ने ‘फाइटर’ का गाना शेर खुल गए (Sher Khul Gaye) की पहली झलक दिखा दी है। साथ ही मेकर्स ने ऐलान किया है कि इस मूवी का पहला गाना 15 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाला है।
धमाकेदार होगा फाइटर का गाना ‘शेर खुल गए’
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मूवी ‘फाइटर’ जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाली है। इस मूवी को मेकर्स 25 जनवरी 2024 के दिन रिलीज करेंगे। फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी से ही भारी उत्साह है। कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने ‘फाइटर’ का टीजर जारी कर दिया था, जो काफी धांसू रहा। अब 15 दिसंबर को इस फिल्म का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म के गाने की पहली झलक काफी दिलचस्प है। आने वाला फिल्म फाइटर का गाना ‘शेर खुल गए’ एक पैपी डांस नंबर होगा। इस गाने का प्रोमो वीडियो फैंस को दीवाना कर देगा।
इतने करोड़ रुपये में बनी ‘फाइटर’
बता दें कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ देशभक्ति से भरी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एरियल एक्शन फैंस को दिखने वाला है। इस फिल्म का फिलहाल ट्रेलर सामने नहीं आया है। इस मूवी का निर्माण ‘पठान’ और ‘बैंग-बैंग’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसके साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी पहली बार साथ में ऑन स्क्रीन नजर आने वाले हैं।
Read Also:
- Animal: ‘जमाल कुडू’ के बाद रिलीज हुआ रणविजय का एंट्री सॉन्ग, स्टाइलिश अंदाज में दिखे Ranbir Kapoor (indianews.in)
- Preity Zinta Real Name: प्रीति जिंटा ने अपने असली नाम का किया खुलासा, Bobby Deol की इस वजह से फैली अफवाहें (indianews.in)
- Raj Kapoor Biopic: दादा जी राज कपूर की बायोपिक बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, फिल्म पर कही ये बात (indianews.in)