संबंधित खबरें
क्या वाकई जल्द शादी करने को तैयार है Vijay-Rashmika? लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा कुछ ऐसा जिसने रिश्ते पर लगा दी मोहर
Salman Khan ने Hina Khan को कह दी ऐसी बात, सबके सामने रो पड़ी एक्ट्रेस, बोली- ‘सलमान ने एक घंटे तक…’
AR Rahman ने तलाक की घोषणा के बाद बदनामी करने वालों को दिया करारा जवाब, दे डाला 24 घंटे का समय, वरना होगी 2 साल के लिए जेल
बॉलीवुड के इस स्टार ने शादी से पहले किया था स्पर्म डोनेट, फिर वेडिंग हनीमून पर पी गए थे पत्नी का ही ब्रेस्ट मिल्क
शादी के 5 महीने बाद Sonakshi Sinha ने किया खुलासा, कैसे पति Zaheer Iqbal ने एक्ट्रेस के साथ रहने का किया था फैसला, हैरान रह गए शत्रुघ्न सिन्हा
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma लेने वाले हैं सात फेरे? इस दिन शादी करने का किया प्लान
India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Song Dil Banaane Waaleya OUT: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फैंस को दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री, एक्शन और देशभक्ति से जुड़ी यह मूवी काफी पसंद आ रही है। निर्माताओं ने अब फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद इसका एक नया इमोशनल गाना ‘दिल बनाने वालेया’ (Dil Banaane Waaleya) रिलीज कर दिया है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है।
आपको बता दें कि आज 29 जनवरी को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर ‘फाइटर’ फिल्म का एक नया गाना ‘दिल बनाने वालेया’ जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह गाना फिल्म में तब बजता है, जब स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया यानी पैटी बने ऋतिक रोशन अपनी टीम से अलग महसूस करते हैं। यह गाना इमोशन्स से भरा हुआ है। इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने जोनिता गांधी, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी के साथ मिलकर गाया है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। कुछ लोग अरिजीत के सिंगिंग की तारीफ कर रहें हैं, तो कुछ लोगों के गाने सुन कर रोंगटे खड़े हो गए हैं।
View this post on Instagram
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ ने 24 करोड़ से डोमेस्टिक कलेक्शन में ओपनिंग ली थी। इसके बाद मूवी को 26 जनवरी की छुट्टी का भी फायदा मिला। अभी तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 123.60 करोड़ हो गया है। ‘फाइटर’ में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने शाहरुख खान संग ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। वहीं, इससे पहले वह ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.