संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज़), Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी। 17 साल पहले जब अभिषेक बच्चन अपनी दुल्हनिया को लेने पगड़ी पहनकर बारात लेकर पहुंचे थे तो पूरा बच्चन परिवार खुशी से नाचता हुआ नजर आया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी ने इस खुशी में खलल डालने की कोशिश की थी?
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी से एक रात पहले बच्चन परिवार के घर के बाहर खूब हंगामा हुआ था। कपल की शादी से ठीक एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के सामने एक मॉडल ने खूब हंगामा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने दावा किया कि अभिषेक ने उससे शादी कर ली है और वह उनकी पत्नी है। शादी से एक दिन पहले ऐसी बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
जिस लड़की ने यह हंगामा किया उसका नाम जाह्नवी था, जो खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बता रही थी। इसके अलावा लड़की ने अभिषेक के लिए अपनी कलाई भी काट ली, जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जाह्नवी को पुलिस ने आत्महत्या करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया।
वहीं, जाह्नवी ने अभिषेक के साथ उनकी फिल्म ‘दस’ में काम किया था। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने कुछ दोस्तों के सामने उनसे शादी की थी। जब उनसे सबूत मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि प्यार को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती। उस वक्त जाह्नवी के इस हंगामे की खूब चर्चा हुई थी। हालांकि, किसी तरह मामला शांत हुआ। और अगले दिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की धूमधाम से शादी हो गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.