संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024 Celebrities Kids: इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। लोगों में इस फेस्टिवल को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने तो वो होली कैसे सेलिब्रेट करेंगे, इसे लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बॉलीवुड में भी ये त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जावेद अख्तर से लेकर शिल्पा शेट्टी और कटरीना कैफ जैसे कई सितारें होली के रंग में रंगे नजर आते हैं। इस साल कई सितारों के लिए होली बेहद ही शानदार होने वाली है।
दरअसल, बीते साल 2023 और 2024 में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई स्टार्स ने अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। अकाय (Akaay) से लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के ये छह न्यू बॉर्न बेबी अपने माता पिता संग पहली होली सेलिब्रेट करने वाले हैं।
धर्म को लेकर Sara Ali Khan ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स को कही ये बात – India News
माता-पिता संग पहली होली सेलिब्रेट करने वाले बच्चों की लिस्ट में पहला नाम अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली के बेटे अकाय का है, जिनका जन्म 15 फरवरी को लंदन में हुआ था। फिलहाल अनुष्का शर्मा लंदन में हैं और विराट कोहली को IPL की वजह से इंडिया लौटना पड़ा है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) ब्रेक लेकर अपने परिवार संग होली खेलने के लिए लंदन रवाना होंगे या फिर मम्मी अनुष्का संग और बड़ी बहन वामिका संग अकाय होली मनाएंगे, ये तो होली आने पर ही पता चलेगा।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की बेटी ‘राबिया रमा अहमद’ भी मम्मी-पापा संग अपनी पहली होली का आनंद उठाने वाली हैं। बीते साल मार्च में एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। स्वरा भास्कर के घर शादी के सात महीने बात यानी कि 25 सितंबर को किलकारियां गूंजी थी।
साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने कदम जमाने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी अपने बेटे संग पहली होली धूमधाम से मनाने वाली हैं। उन्होंने बीते साल 1 अगस्त 2023 में बेटे KOA PHOENIX DOLAN का स्वागत किया था। इलियाना ने शादी से पहले ही अपने नवजात बच्चे को जन्म दिया था। बता दें इलियाना पिछले काफी समय से कटरीना कैफ के कजिन ब्रदर मिकेल डोलन को डेट कर रहीं हैं।
गौहर खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जैद दरबार ने साल 2020 में शादी की थी। इस कपल ने 10 मई 2023 को अपनी पहली संतान का स्वागत किया था। गौहर खान भी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके बेटे संग ये पहली होली बेहद ही खास होने वाली है।
बीते साल अजय देवगन भी नाना बने। इशिता दत्ता ने 19 जुलाई 2023 को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था, जिनका नाम उन्होंने ‘वायु’ रखा था। बता दें कि वत्सल सेठ और इशिता दत्ता अजय देवगन की फैमिली के काफी करीब हैं। इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के लाडले पहली होली सिर्फ मम्मी-पापा संग ही नहीं, बल्कि काजोल और अजय देवगन संग भी मनाते हुए नजर आ सकते हैं।
अर्जुन रामपाल और गेब्रिएला की ये होली बेहद शानदार और धूम धड़ाके वाली होने वाली है। क्योंकि वह अपनी दोनों बेटियों माहिका और मायरा के साथ-साथ अपने बेबी ब्वॉय एरिक के साथ पहली होली मनाने वाले हैं, जिनका स्वागत उन्होंने साल 2023 में किया था।
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने हाल ही में अपनी बेटी संग बीच पर सेलिब्रेट करते हुए एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 20 जून 2023 को अपनी बेटी का स्वागत किया था। हाल ही में राम चरण और उपासना अपनी बेती संग पहली होली के रंग में रंगने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.