ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर डेरेन केंट का हुआ निधन, 36 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर डेरेन केंट का हुआ निधन, 36 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 16, 2023, 4:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर डेरेन केंट का हुआ निधन, 36 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Game of Thrones Actor Darren Kent Dies

India News (इंडिया न्यूज़), Game of Thrones Actor Darren Kent Dies: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर डेरेन केंट (Darren Kent) का निधन हो गया है। बता दें कि डैरेन को ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ के अलावा ‘Dungeons and Dragons: Honor Among Thieves’ और ‘EastEnders’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। डैरेन का निधन 11 अगस्त को 36 साल की उम्र में हुआ।

आपको बता दें कि टैलेंट एजेंसी Carey Dodd असोसिएट्स ने एक्टर के निधन की खबर कन्फर्म की और ट्विटर पर बयान जारी किया है। इस पोस्ट में लिखा गया, “हमें बेहद दुख के साथ आपको ये बताना पड़ रहा है कि हमारे डियर फ्रेंड और क्लाइंट डेरेन केंट का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके माता-पिता और सबसे अच्छे दोस्त उनके साथ थे। इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ और प्यार उनके परिवार के साथ है। रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त।”

ऑस्टियोपोरोसिस, ऑर्थराइटिस और स्किन डिसऑर्डर

डेरेन डेंट के निधन की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि डेरेन लंबे समय से ऑस्टियोपोरोसिस, ऑर्थराइटिस और स्किन डिसऑर्डर जैसी प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। इसके अलावा उनका स्किन डिसऑर्डर काफी रेयर था।

https://twitter.com/CareyDoddAssos/status/1691376309409046528?s=20

कई फिल्मों में किया था Darren Kent

डेरेन केंट लंदन और नॉर्थ सी के बीच साउथईस्ट इंग्लैंड के Essex में जन्मे और पले-बढ़े थे। उन्हें साल 2008 में हॉरर फिल्म Mirrors से पॉप्युलैरिटी मिली। इसके बाद वो एमी विनिंग ‘Game of Thrones’ में नजर आए। डेरेन Dungeons and Dragons के अलावा ‘स्नो वाइट एंड द हंटमैन’, ‘मार्शल्स लॉ’, ‘ब्लडी कट्स’, ‘ब्लड ड्राइव’, ‘लेस मिज़रेबल्स’, ‘ग्रीन फिंगर्स’, ‘ईस्ट एंडर्स’, ‘हैपी आवर्स’ जैसी कई फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

एक्टिंग के अलावा डायरेक्टर और राइटर भी थे

एक्टिंग ही नहीं, डेरेन अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और राइटर भी रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में ‘You Know Me’ बनाया था, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिली हैं।

 

Read Also: आलिया भट्ट का लिपस्टिक लगाना पति को नहीं है पसंद, कंट्रोलिंग स्वभाव को लेकर ट्रोल हुए रणबीर कपूर (indianews.in)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT