ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / दुबई से मुंबई लौट रही फ्लाइट में गौहर खान का कीमती समान हुआ चोरी, ट्वीट कर एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

दुबई से मुंबई लौट रही फ्लाइट में गौहर खान का कीमती समान हुआ चोरी, ट्वीट कर एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 22, 2023, 3:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दुबई से मुंबई लौट रही फ्लाइट में गौहर खान का कीमती समान हुआ चोरी, ट्वीट कर एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा

Gauahar Khan Tweet on Stolen in Flight

India News (इंडिया न्यूज़), Gauahar Khan Tweet on Stolen in Flight: फेमस एक्टेस गौहर खान (Gauahar Khan) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बेहद फेमस नाम हैं। एक पॉपुलर टेलीविजन स्टार होने से लेकर कुछ सफल फिल्मों में एक्टिंग करने तक, गौहर ने शोबिज की दुनिया में अपनी काबिलियत की खूब तारीफें बटोरी हैं। इन सालों में एक्ट्रेस कई फिल्मों, वेब शो, म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रहीं। अब हाल ही में गौहर खान जब दुबई से मुंबई लौटीं तो इस दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। गौहर खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर की है।

गौहर खान का फ्लाइट में ये सामान हुआ चोरी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फ्लाइट में उनके सनग्लासेस चोरी हो गए हैं। उन्होंने एयरलाइंस से इस मामले पर गौर करने की भी रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा, “अरे, मेरा धूप का चश्मा कल दुबई से मुंबई की आपकी उड़ान ek508 पर चोरी हो गया था, जब मैं उतरी तो ये फ्लाइट में ही रह गया था और मैंने फौरन इंडियन ग्राउंड स्टाफ को इंफॉर्म किया।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मेरी सीट की पॉकेट पर 9j का एक पेयर मिला लेकिन मुझे हैरानी हुई कि मेरे पास जो पैकेट लाया गया था, उसमें कोई और पेयर था जो मेरा नहीं था। मैंने आपके हेल्प नंबर पर कई बार कॉल किया और सबूत के साथ ईमेल भेजा, कोई जवाब नहीं। प्लीज चोर का पता लगाएं क्यूंकि आपकी रेप्यूटेड एयरलाइन में कैमरे लगे हैं, जो सर्विसेस के लिए भारी रकम वसूलती है।”

गौहर खान प्रोफेशनल लाइफ

गौहर खान लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘इशकज़ादे’, ‘बेगम जान’ और कई अन्य फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है। उन्होंने टीवी पर ‘झलक दिखला जा 3’, ‘बिग बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया। गौहर खान सलमान खान का शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं।

 

Read Also: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से Anil Kapoor का धांसू पोस्टर हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज (indianews.in)

Tags:

Gauahar KhanGauahar Khan InstagramZaid Darbarगौहर खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT