Hindi News / Entertainment / Grammy Awards From Beyonce To Chandrika Tandon These Stars Won Grammy Awards See The Full List Here

Beyonce से Chandrika Tandon तक इन स्टार्स ने जीते Grammy Awards, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट

Grammy Awards: लॉस एंजिल्‍स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Grammy Awards: लॉस एंजिल्‍स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। यह अवॉर्ड म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है, हालांकि यह अवॉर्ड भारत के लिए भी बेहद खास रहा है क्‍योंकि भारतीय मूल की चंद्रिका टंडन ने यह अवॉर्ड जीता है। इस इवेंट में बेहतरीन कलाकारों को सम्‍मानित किया गया है।

बेयोंसे ने जीता 34वां अवॉर्ड

इस दौरान बेयोंसे ने 34वां अवॉर्ड जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं, जिस कैटेगरी में बेयोंसे ने अवॉर्ड जीता है, उसमें 50 साल में पहली बार किसी अश्वेत महिला ने अवॉर्ड जीता है। ग्रैमी में कुल 94 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए हैं। जब सिंगर का नाम स्‍टेज पर पुकारा गया तो वह एकदम चौंक गईं। इवेंट के दौरान लॉस एंजिल्‍स में लगी आग का भी जिक्र किया गया।

फिल्म में नहीं मिला काम तो होटल जाकर ये घिनौना काम करने लगीं 4 एक्ट्रेस, फिर पहुंच गई पुलिस, देखते ही थर-थर लगीं कांपने

Grammy Awards

किस श्रेणी में किसे मिला पुरस्कार

  • एल्बम ऑफ द ईयर – बेयोंसे काउबॉय कार्टर
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर – केंड्रिक लैमर – नॉट लाइक अस
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर – केंड्रिक लैमर नॉट लाइक अस
  • बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस – लेडी गागा और ब्रूनो मार्स डाइ विद अ स्माइल
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम – शकीरा – लास मुजेरेस या नो लोरन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चैपल रॉन
  • बेस्ट कंट्री एल्बम – बेयोंसे काउबॉय कार्टर
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम – सबरीना कारपेंटर – शॉर्ट एन स्वीट
  • बेस्ट रैप एल्बम – ड्यूश – एलीगेटर बाइट्स नेवर हील
  • बेस्ट पॉप सोलो परफॉरमेंस – सबरीना कारपेंटर एस्प्रेसो
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक एल्बम – चार्ली एक्ससीएक्स ब्रैट
  • बेस्ट रॉक परफॉरमेंस – द बीटल्स – नाउ एंड दैन
  • बेस्ट रैप परफॉरमेंस – केंड्रिक लैमर नॉट लाइक अस
  • बेस्ट रैप सॉन्ग – केंड्रिक लैमर – नॉट लाइक अस
  • बेस्ट अल्टरनेटिव संगीत एल्बम – सेंट विंसेंट ऑल बोर्न स्क्रीमिंग
  • बेस्ट कंट्री सोलो परफॉरमेंस – क्रिस स्टेपलटन इट टेक्स अ वूमन
  • बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस – बेयोंसे के साथ माइली साइरस – II मोस्ट वांटेड
  • बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉरमेंस – एरिका बडू विद रैप्सोडी 3:AM
  • बेस्ट डांस पॉप रिकॉर्डिंग – चार्ली xcx – वॉन डच
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग – जस्टिस एंड टेम इम्पाला – नेवरेंडर
  • बेस्ट आर एंड बी परफॉरमेंस – मुनी लॉन्ग – मेड फॉर मी (बीईटी पर लाइव)
  • बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी परफॉरमेंस – लकी डे दैट्स यू
  • बेस्ट कॉमेडी एल्बम – डेव चैपल – द ड्रीमर
  • बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग – एसजेडए – सैटर्न
  • बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एल्बम – एनएक्सवॉरीज (एंडरसन.पाक और नक्सवेलेज) व्हाई लॉड, एवरी सनशाइन सो ग्लैड टू नो यू (दोनों जीते)
  • बेस्ट आर एंड बी एल्बम – क्रिस ब्राउन 11:11 (डीलक्स)
  • सर्वश्रेष्ठ लोक एल्बम – गिलियन वेल्च और डेविड रॉलिंग्स – वुडलैंड
  • सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िका अर्बाना एल्बम – रेजिडेंट – लास लेट्रास वाई नो इंपोर्टन
  • बेस्ट मेटल परफॉरमेंस- गोजिरा, मरीना वियोटी और विक्टर ले मस्ने – मेया कुल्पा (आह! का इरा!)
  • बेस्ट अफ्रीकन म्यूजिक परफॉरमेंस– टेम्स लव मी जेजे
  • बेस्ट रॉक सांग – सेंट विंसेंट का ब्रोकन मैन
  • सर्वश्रेष्ठ रॉक एल्बम – द रोलिंग स्टोन्स हैकनी डायमंड्स
  • सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक संगीत प्रदर्शन – सेंट विंसेंट फ़्ली
  • सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक संगीत एल्बम – मैट बी जिसमें रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा शामिल है – अल्केबुलन
  • सर्वश्रेष्ठ ऑडियो बुक, नरेशन, स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग – जिमी कार्टर – लास्ट संडे इन द प्लेन्स: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन
  • सर्वश्रेष्ठ कंट्री सॉन्ग – केसी मुसग्रेव्स – द आर्किटेक्ट
  • विजुअल मीडिया के लिए लिखा गया सर्वश्रेष्ठ गीत – जॉन बैटिस्ट – इट नेवर वेन्ट अवे फ्रॉम अमेरिकन सिम्फनी
  • सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िका मेक्सिकाना एल्बम (तेजानो सहित) – करिन लियोन – बोका चुएका, वॉल्यूम 1
  • सॉन्ग राइटर ऑफ़ दी ईयर (नॉन-क्लासिकल) – एमी एलन
  • प्रोड्यूसर ऑफ़ दी ईयर (नॉन-क्लासिकल) – डैनियल निग्रो
  • सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िक थिएटर एल्बम – हेल्स किचन

Tags:

Grammy Awards

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue