संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Happy Birthday Helen: 60 और 70 के दशक की बॉलीवुड की एक्ट्रेस और कैबरे डांसर हेलन (Helen) 83 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 21 नवंबर, 1938 को यांगून, म्यानमार (बर्मा) में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से लेकर इतना लंबा सफर तय करने के पीछे तक हेलन का संघर्ष रहा है। इतना ही नहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सलमान खान के पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी बनी हेलन की वजह से खान परिवार में हंगामा मच गया था। 1980 में सलीम खान ने हेलन से शादी की थी।
मूल रूप से बर्मा की रहने वालीं हेलन के पिता का सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय निधन हो गया, जिसके बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा। कठिनाइयों का सामना करते हुए उनका परिवार पहले असम पहुंचा और फिर कोलकाता। लेकिन इस सफर में उन्होने अपने भाई को खो दिया। हेलन की मां तब नर्स का काम करती थीं और उनकी कमाई से घर का खर्च नहीं चल पाता था, ऐसे में हेलन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मां का सहारा बनने के लिए काम तलाशने लगी।
हेलन की मां की मुलाकात कुकू मोरे से हुई जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। कुकू ने हेलन को फिल्मों में डांसर की नौकरी दिलवाई। 19 साल की उम्र में हेलन को फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में बड़ा ब्रेक मिला अभिनय के साथ-साथ उनका डांस दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गया। उस दौर की बड़ी-बड़ी सिंगर ने उनके लिए गाने गाए। उसके बाद हेलन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बॉलीवुड की करीब 700 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हेलन को कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
1957 में हेलन ने खुद से 27 साल बड़े निर्देशक पीएन अरोड़ा से शादी कर ली। लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ते में दरार आने लगी। हेलन के 35वें जन्मदिन पर उनका 16 साल पुराना रिश्ता टूट गया। पति को तलाक देने के बाद हेलन एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजरने लगीं। साल 1962 में फिल्म काबिल खान की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई। फिल्मों में काम नहीं मिलने से हेलन परेशान रहती थीं।
उस मुश्किल दौर में सलीम खान उनका सहारा बने। सलीम खान ने हेलन को संभाला और शादीशुदा होते हुए भी उन्हें अपना जीवनसाथी बना लिया। 2009 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। साल 1980 में उन्हें लहू के दो रंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड तो वही 1999 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला। हेलन ने अपने फिल्मी करियर में आवारा, यहूजी की लड़की, सावन, जाल, ज्वैल थीफ, प्रिंस, तीसरी मंजिल, द ट्रेन, कारवां, हलचल, हंगामा, दोस्ताना, शान, डॉन, राम बलराम, दिल ने जिसे अपना कहा, हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्में में काम किया है।
Read More: Hit-The First Case राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट इस दिन होगी रिलीज
Connect With Us:- Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.