India News(इंडिया न्यूज़), Harsh Varrdhan Kapoor, दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने हाल ही में फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम के लिए एक डिनर पार्टी की मेजबानी की थी। इस कार्यक्रम में परिवार से लेकर करीबी दोस्तों तक सब उपस्थित थे और कई लोगों ने डेविड बेकहम के साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं।

हर्ष वर्धन ने शेयर की तस्वीर

(Harsh Varrdhan Kapoor)

इस बीच सोनम के भाई, अभिनेता हर्ष वर्धन कपूर ने भी X पर पूर्व फुटबॉलर के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पिछली रात डेविड बेकहम से मुलाकात हुई.. उनसे यूनाइटेड कोर्स और क्लब की स्थिति के बारे में बात की.. और अधिक नहीं बता सकता।” ..”

ट्रोलर्र को दिया मुंह तोड़ जवाब

तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिया। वही कुछ ने अभिनेता को ट्रोल करते हुए पूछा, “उसने ये नहीं पूछा कि तू है कौन? ” जिसके रिप्लाई में हर्ष वर्धन ने करारा जवाब देकर ट्रोल को मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा, ‘भाई वो मेरे घर पे आया.. तू कौन है? 

 

ये भी पढ़े-