संबंधित खबरें
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
अनु मलिक ने ‘महाकुंभ का महामंच’ में अपने गानों से बांधा समा, कहा- संगीत के जरिए करता हूँ देश की सेवा
1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
India News (इंडिया न्यूज़), Asin Thottumkal, दिल्ली: साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह साउथ सिनेमा की सुपरस्टार बन गई। वहीं साउथ के बाद असिन ने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके साथ ही बा दें की शादी के बाद असिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। लेकिन हाल के दिनों में असिन एक बार फिर सुर्खियों में आ रही है। खबरे यह हैं कि एक्ट्रेस और उनके पति राहुल के बीच कुछ चीजें ठीक नहीं चल रहा है। जिस वजह से असिन ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पति के साथ अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।
बता दें की असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से 19 जनवरी 2016 में शादी रचाई थी। वहीं शादी के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना बंद कर दिया था। ऐसे में अब उनको लेकर खबर आ रही है की उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से अपने पति की सभी तस्वीरों को हदा दिया है। इन तस्वीरों में असिन की शादी की तस्वीरें भी शामिल है। जिसके बाद से ही उनकी तलाक की अफवाहें उठाने लगी है। साथ ही बता दें की अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 साल की बेटी अरिन की तस्वीरों ही है।
वहीं अगर असिन के सोशल मीडिया की बात करें तो उन्होंने अभी अपने सोशल मीडिया पर बस पति के साथ एक ही तस्वीर रखी है और वह तस्वीर भी ऋषि कपूर के निधन के पोस्ट में शामिल है।
इसके अलावा असिन के एक फैंन पेज ने यह दावा किया है की असिन ने फरवरी में ही राहुल के साथ अपनी तस्वीरों को हटा दिया था। इसके अलावा फैंन पेज पर कपल की कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि कैसे असिन कई समय से अपने सोशल मीडिया पोस्ट को अपडेट कर रही है।
इसके अलावा बता दें की असिन और उनके पति राहुल की तरफ से अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है। इसके साथ यह भी क्लियर नहीं है कि असिन ने अपने पति के साथ सभी तस्वीरों को क्यो हटाया है।
ये भी पढ़े: “72 हूरें” के ट्रेलर को क्यों नहीं किया गया पास, जानें फिल्म मेकर्स कैसे ले रहें है एक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.