Hindi News / Entertainment / Hasin Jahan Holi Pic Controversy This Is Mullah Or Muslim Halala Of Women Haseen Jahan Got Furious When There Was A Ruckus Over Playing Holi She Scolded The Fundamentalists Rebuke

‘यही मुल्ला या मुसलमान, औरतों का हलाला… होली खेलने पर मचा बवाल तो तिलमिला गईं हसीन जहां, कट्टरपंथियों को जमकर लगाई लताड़

Hasin Jahan Holi Pic Controversy: हाल ही में मोहम्मद शमी की बेटी ने जमकर होली खेली। होली खेलने के बाद उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद इसपर जमकर हंगामा हो गया।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hasin Jahan Holi Pic Controversy:  हाल ही में मोहम्मद शमी की बेटी ने जमकर होली खेली। होली खेलने के बाद उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद इसपर जमकर हंगामा हो गया। इस पोस्ट के बाद फैन्स ने हसीन जहां को खूब ट्रोल किया और होली खेलने को अपराध बताने पर उन्हें फटकार भी लगाई। इसके अलावा कुछ मौलानाओं ने भी इस पर आपत्ति जताई। अब शमी की पूर्व पत्नी ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सवाल उठाने वाले मौलानाओं पर निशाना साधा है। साथ ही शमी पर रोजा न रखने और दूसरों के अधिकारों को हड़पने का आरोप लगाया है।

होली विवाद हसीन जहां ने दिया जवाब

हसीन जहां ने एक नए इंटरव्यू में होली विवाद पर अपने विचार सामने रखे हैं। उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है, जिन्होंने उन पर और उनकी बेटी पर होली खेलने को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि बच्चे हमेशा रंगों से खेलते हैं। वह भी उनके साथ मस्ती करती हैं और यह उनका अधिकार है। उनके मुताबिक कोई भी धर्म किसी व्यक्ति को खुश रहने से नहीं रोकता। हसीन जहां ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पुरुषों को भी होली खेलने की इजाजत नहीं है, लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता। इरफान पठान ने भी होली खेली, लेकिन उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा।

‘ड्रामा न करो, दफा हो…’ नेहा कक्कड़ की इस हरकत पर गुस्से से तिलमिलाए फैंस, इस हद तक हुईं जलील कि चीख- चीखकर रोने लगीं सिंगर

Hasin Jahan Holi Pic Controversy

Saurabh Rajput Murder: मां-बाप ने अपनी ही बेटी के लिए मांगी मौत की सजा, मुस्कान की मां ने खोले ऐसे राज… सुनते ही खौल उठेगा आपका खून

मैं धर्म से बिलकुल भी अनभिज्ञ नहीं- हसीन जहां

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को मेरी बेटी या मेरे होली खेलने पर आपत्ति है, तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं धर्म से बिलकुल भी अनभिज्ञ नहीं हूं। हमारे माता-पिता ने हमें धर्म सिखाया है। मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है।’ हसीन जहां ने आगे कहा, ‘ये वही मुल्ला या मुसलमान हैं जो महिलाओं के कपड़ों, उनके चरित्र, बुर्का पहनने, मंदिर जाने या दुर्गा पूजा मनाने पर उंगली उठाते हैं। लेकिन जब कोई पुरुष गलत करता है, जब किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद होती है, जब हलाला होता है, जब किसी महिला का बलात्कार करके फेंक दिया जाता है, तो ये मौलाना कहां चले जाते हैं?’

शमी ने मेरा और बेटी का हक छीना- हसीन जहां

हसीन जहां ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी द्वारा रोजा न रखने पर उठे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से वह शमी को जानती हैं, उन्होंने कभी उन्हें रोजा रखते नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘शमी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं रही है। वह रोजा रखकर बड़ा हुआ है क्योंकि उसे दिन में एक बार खाना मिलता था, लेकिन दूसरी बार नहीं। इसलिए रोजा रखना ही बेहतर है। जब से मैं शमी को जानती हूं, उसकी शादी के बाद तक मैंने उसे कभी रोजा रखते नहीं देखा। उसने कभी नमाज जरूर पढ़ी होगी। लेकिन वह दूसरों के हक छीनने में हमेशा आगे रहता है। उसने मेरा और मेरी बेटी का हक छीना है। अगर मौलाना ने उसे एनर्जी ड्रिंक पीने के लिए कुछ कहा है तो यह अच्छी बात है।’

पहले देखती थी अश्लील फिल्में फिर पत्नी करती थी ये काम, पति ने हाईकोर्ट में तलाक की लगाई गुहार, जज ने सुनाया ऐसा फैसला देख दंग रह गए लोग

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue