संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), Munna Bhai 3 , दिल्ली: संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। इन दो सुपरहिट फिल्मों के बाद लोग आज भी संजय दत्त और अरशद की जोड़ी को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि मुन्ना भाई 3 की शूटिंग हो रही है। दर्शन आज भी मुन्ना और सर्किट की जोड़ी उतना ही पसंद करते हैं जितना इसकी शुरुआत में करते थे ऐसे में वह आए दिन एक्टर और डायरेक्टर दोनों से मुन्ना भाई 3 बनाने की मांग कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में संजय दत्त मुन्ना भाई के लोक में राजकुमार हिरानी के साथ सेट पर देखे जा सकते हैं इस दौरान उन्होंने नारंगी रंग की शर्ट पहनी हुई है जैसे ही संजय दत्त एंट्री लेते हैं तो वहां पर लोगों को बोलते हुए सुना जा सकता है मुन्ना इस बैक साथ ही वीडियो में कुछ देर बाद अर्श डी अरशद सर्किट के लुक में एंट्री लेते हैं फिर मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को गले लगते देखा जा सकता है।
Munna Bhai and Circuit are back! The jodi was spotted in a hospital shooting location with Director Rajkumar Hirani.
What problem are they going to solve now?_
Here’s a video. #munnabhaimbbs #munnabhaimbbs😂 #sanjaydutt #arshadwarsi #rajkumarhirani #SuyashPachauri pic.twitter.com/kX4S0Ec0QY
— 𝗦𝗨𝗬𝗔𝗦𝗛 𝗣𝗔𝗖𝗛𝗔𝗨𝗥𝗜 (@suyashpachauri) September 14, 2023
सोशल मीडिया पर सर्किट और मुन्ना की वीडियो वायरल होने के बाटद उनके फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द ही मुन्ना भाई 3 देखने को मिल सकती है हालांकि फैंस की एक प्रयास सही साबित होती है या नहीं इस फिल्म को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है बता दे की हाल ही में मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी वेलकम 3 के टीजर में भी साथ नजर आई थी इस टीजर में उनके साथ अक्षय कुमार परेश रावल सुनील शेट्टी जैसे कई नामदार सितारे दिखाई दिए थे।
मुन्ना भाई एमबीबीएस को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त अरशद वारसी सुनील दत्त ग्रेसी सिंह वूमेन ईरानी जिमी शेरगिल नजर आए थे।
लगे रहो मुन्ना भाई 2006 में रिलीज हुई थी यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई थी साथ ही इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126 करोड़ रहा था वही इस फिल्म में संजय दत्त अरशद वारसी विद्या बालन जिमी शेरगिल दिया मिर्जा वूमेन ईरानी सुप्रिया शुक्ला जैसे कई नामदार किरदार नजर आए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.