मनोरंजन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में परफॉर्म करेंगी Hema Malini, अयोध्या की रामायण का निभाएंगी अहम रोल

India News (इंडिया न्यूज़), Hema Malini Perform In Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरे देशभर में 22 जनवरी को उत्सव भरा माहौल होने वाला है। सितारों से लेकर आम आदमी तक हर किसी को ‘अयोध्या’ में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए ट्रस्ट की तरफ से न्यौते फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी भेजे गए हैं।

अब इसी बीच बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हैं। हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने पहुंचीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बताया कि वो इस समारोह का सिर्फ हिस्सा ही नहीं बनेंगी, बल्कि वो भगवान राम की नगरी अयोध्या में होने वाली ‘रामायण’ का हिस्सा भी बनने जा रही हैं।

‘अयोध्या’ की रामायण में हेमा मालिनी लेंगी हिस्सा

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा, “ये पहली बार है, जब मैं अयोध्या आई हूं। स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित की गयी ‘रामायाण’ में मैं माता सीता का किरदार अदा करने वाली हूं। उन्होंने वहां पर 10 दिन का प्रोग्राम आयोजित किया है। मैं खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानती हूं कि मैं इस वक्त यहां पर मौजूद हूं। पूरा बॉलीवुड राममय हो गया है। आर्टिस्ट भगवान राम के गाने गा रहें हैं। मैंने भी बीते साल राम भजन गाया था। हर कोई इस खास मौके तैयारी कर रहा है।”

ये बॉलीवुड सितारें भी होंगे शामिल

हेमा मालिनी के अलावा प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित सहित कई फिल्मी हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली इस प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड सितारों के अलावा अलग-अलग फील्ड के लोग भी ‘अयोध्या’ पहुंचने वाले हैं। भारतीयों के अलावा कई विदेशी VVIP गेस्ट भी प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनेंगे।

 

Read Also:

Nishika Shrivastava

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago