India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan: बॉलीवुड के खान सलमान खान फायरिंग केस बीते दिनों से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे हर कोई चौक गया था। आरोपी अनुज थापन के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखने की कोशिश की है। इसके अलावा घर वालों ने अनुज के दोबारा पोस्टमार्टम की मांग भी उठाई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।
- सलमान केस में नया फैंसला
- आरोपी का दुबारा होगा पोस्टमार्टम
- हाई कोर्ट का फैंसला
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहा केस
हरियाणा हाई कोर्ट में सलमान खान की गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग के आरोपी अनुज थापन का दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कोर्ट ने मेडिकल सुपरविजन के दौरान पोस्टमार्टम करने के लिए 2 दिन का वक्त दिया है। इसके साथ ही 10 मई तक फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज को शव को सौंपने के लिए भी कहा गया है।
Nupur ने अनदेखी तस्वीर शेयर कर पत्नी को दी जन्मदिन की बधाई, पुरानी यादें हुई ताजा – Indianews
बता दे की कोर्ट ने इस मामले पर किसी भी तरीके की कमेंट किए बिना पंजाब सरकार को अनुज का दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश जारी किया। यह फैसला अनुज की मां रीना दत्ता की याचिका की बाद लिया गया है कि उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सही तरीके से जांच होनी चाहिए। Salman Khan
एक बार फिर खास किरदार में नजर आएंगे Saif, शूटिंग का समय हुआ तय – Indianews
अप्रैल में हुआ था हादसा Salman Khan
वही मामले के बारे में बताएं तो 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पर बाइक सवार ने फायरिंग की थी। इस केस में 32 साल के अनुज को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। अनुज पर आरोप लगाया गया था कि उसे दिन गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को सप्लाई उन्हीं के द्वारा की गई थी।