India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan and Saba Azad Video: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) की लव स्टोरी की बॉलीवुड गलियारों अब मशहूर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस कपल की कई फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती है। अब इसी बीच शुक्रवार, 18 अगस्त को इस पावर कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वेकेशन से मुंबई लौटे ऋतिक और सबा
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले कुछ दिनों से अर्जेंटीना में वेकेशन मना रहे थे। इस कपल ने अपने वेकेशन की कुछ झलक अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। अब शुक्रवार, 18 अगस्त को दोनों एक साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए। सामने आए वीडियो में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड संग एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहें हैं। इस दौरान दोनों के बीच गहरी बातचीत होती दिखाई दे रही है। ऋतिक इस दौरान ब्लैक लुक में दिखाई दिए, तो वहीं सबा बेज पैंट और शर्ट में नजर आई।
फैंस बरसा रहे हैं प्यार
इस वीडियो पर अब फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘सो क्यूट।’
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया था।
Read Also: आलिया भट्ट और करीना कपूर ने फिल्मों में मांगा काम, करण जौहर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन (indianews.in)