India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan and Saba Azad Diwali Celebration: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर कर दी हैं। ऋतिक ने अपने परिवार और गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) संग दिवाली का त्योहार मनाया है। इन फोटोज में ऋतिक और सबा दिवाली पर एथनिक कॉस्ट्यूम में खूब जंच रहें हैं। ऋतिक और सबा ने अब एक-दूजे को अपना मान लिया है और एक्टर का परिवार भी सबा को अपना चुका है।
ऋतिक रोशन ने शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज
आपको बता दें कि सबा बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के घर के हर फंक्शन में नजर आती हैं। ऐसे में भला दिवाली जैसे ग्रैंड त्योहार पर कैसे पीछे रह सकती थीं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत और मस्ती भरी फोटोज शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया। एक्टर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी दिवाली खूबसूरत लोग।” परिवार के साथ दिवाली एंजॉय कर रहे ऋतिक के साथ उनकी लव सबा आजाद भी नजर आ रहीं हैं।
ऋतिक रोशन की फैमिली फोटो में नजर आई सबा आजाद
इंस्टाग्राम पर इन फोटोज में ऋतिक रोशन की फैमिली खूबसूरत अंदाज में फोटो क्लिक कराती नजर आ रही है। फोटो में पूरी फैमिली एक ही फ्रेम में कैद नजर आई। फ्रेम में राकेश रोशन और उनकी पत्नी के साथ ऋतिक के चाचा राजेश रोशन और उनकी पत्नी, चचेरी बहन पश्मीना रोशन के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए।
फैमिली के सभी लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ऋतिक ने जहां ब्लैक कोट-पैंट पहन रखा है। वहीं, सबा आजाद ग्रीन-रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। पश्मीना रोशन पीले रंग की साड़ी में बेहद खूब लग रही हैं।
Read Also:
- Tiger 3: Salman Khan की फिल्म में ‘टाइगर 4’ का मिला हिंट, क्या अगले मिशन के साथ लौटेंगे भाईजान (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: Kareena Kapoor ने Karan Johar को किया ट्रोल, Alia Bhatt पर भी कसा तंज (indianews.in)
- शादी के बाद Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने मनाई पहली दिवाली, कपल ने दिए रोमांटिक पोज (indianews.in)