India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar , दिल्ली: बॉलीवुड के डायरेक्टर, एक्रर, होस्ट करण जौहर के बारे में अक्सर लोगों को काफी गलतफहमियां हो जाती है। इन गलतफहमियों को खत्म करते करते करण काफी परेशान हो गए हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म एक्शन थ्रिलर ‘किल’ का प्रमोशन करने के लिए बिजी है। करण ने अपनी यह नई फिल्म किल ऑस्कर विजेता पुनीत मोंगा के साथ मिलकर बनाई है। हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। जिस दौरान उनसे एक पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा ‘मैं सिर्फ पारिवारिक फिल्में नहीं बनाता हूं।’
करण ने दिया जवाब
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किल के प्रीमियर के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि उन्होंने पुनीत मोंगा के साथ किल जैसे प्रोजेक्ट को क्यों किया यह प्रोजेक्ट तो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई फिल्मों से काफी अलग है। इस जवाब में करण ने कहा -मैंने इसी धारणा को तोड़ने के लिए ये प्रोजेक्ट लिया है। लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ फैमली फिल्में या फिर अमीर लोगों के लिए ही फिल्में बनाता हूं। आज भी लोग मुझसे पूछते हैं “आप केवल पारिवारिक फिल्में बनाते हैं, आप केवल एनआरआई फ्रेंडली फिल्में ही बनाते हैं, आप अमीर लोगों के लिए फिल्म बनाते हैं, जो की काफी खराब है”।
नाम की वजह से बर्बाद हो गया हूं- करण जौहर
करण जौहर ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप का उदाहरण देते हुए कहा मैं इस धारणा की वजह से बर्बाद हो गया हूं। अगर मेरा नाम करण कश्यप होता तो शायद मैं बहुत बेहतर काम करता, यह ऐसा है कि मैं अपनी ही नाम के कारण बर्बाद हो गया हूं। बता दे कि अनुराग कश्यप डार्क और सीरियस फिल्में बनाने के लिए मशहूर है। जिसमें ब्लैक फ्राईडे, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, अग्नि, देवी जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल है। साथ ही बता दे की अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट 2013 की फिल्म में करण जौहर ने खलनायक के रूप में भी काम किया था।
ये भी पढ़े-
- बाहुबली में श्रीदेवी के ठुकराए रोल से चमकी Ramya Krishnan कि किस्मत, बनी करोड़ो की समप्ति की मालकिन
- नसरुद्दीन शाह पर अनुराग कश्यप का पलटवार, ‘गदर 2’ और OMG2 पर बोले – खुश हूं कि ये प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं