Hindi News / Entertainment / Ibrahim Ali Khan If I Ever Meet Him I Will Ruin His Face Which Act Of A Pakistani Made Saif Ali Khans Son Ibrahim Ali Khan Angry He Gave An Open Threat

'कभी मिल गया तो थोबड़ा बिगाड़ दूंगा', पाकिस्तानी की ये किस हरकत पर भड़क गए सैफ के लाडले, दे डाली खुली धमकी

Ibrahim Ali Khan: हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ibrahim Ali Khan: हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है। ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान संग खुशी कपूर ने डेब्यू किया है। हालांकि, इब्राहिम की इस फिल्म को दर्शकों से इतनी वाहवाही नहीं मिली है। फिल्म पूरी तरह अपना जलवा बिखरने में कामयाब नहीं हो पाई है। दरअसल, इस फिल्म की समीक्षा करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिससे इब्राहिम कथित तौर पर नाराज हो गए। इसी कमेंट का जवाब देते हुए इब्राहिम अली ने पाकिस्तानी क्रिटिक को खूब फटकार लगाई है और उसे एक मैसेज भेजा है। इब्राहिम इतना भड़क गए थे कि उन्होंने उससे कहा कि अगर मैं उससे मिला तो उसका चेहरा खराब कर दूंगा। पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

पाकिस्तानी क्रिटिक पर क्यों भड़के इब्राहिम?

आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी काफी चर्चा हो रही है। बॉलीवुड के 2 स्टार किड्स से सजी इस फिल्म में इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। हालांकि, इस जोड़ी को ज्यादा तारीफ नहीं मिली है। इस फिल्म का रिव्यू करते हुए एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर टिप्पणी की थी। कथित तौर पर इस टिप्पणी को देखने के बाद इब्राहिम अली खान नाराज हो गए और उन्होंने क्रिटिक को फटकार लगाई।

फिल्म में नहीं मिला काम तो होटल जाकर ये घिनौना काम करने लगीं 4 एक्ट्रेस, फिर पहुंच गई पुलिस, देखते ही थर-थर लगीं कांपने

Ibrahim Ali Khan

अगर पैसे UP-बिहार से चाहिए तो हिंदी का विरोध क्यों? स्टालिन को पवन कल्याण ने ऐसा सुनाया, कानों में वर्षों तक गूंजेगी आवाज

इब्राहिम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इब्राहिम ने लिखा, ‘तैमूर लगभग तैमूर जैसा, आपने मेरे भाई का नाम गलत समझ लिया। अंदाजा लगाइए कि आपको क्या समझ में नहीं आया? उसका चेहरा। आप बदसूरत कचरा हैं। चूंकि आप अपनी बातें खुद तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान न हों, वे भी उतने ही अप्रासंगिक हैं जितने आप हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे आपके और आपके परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर मैं आपको एक दिन सड़कों पर देखूंगा, तो मैं आपको आपसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ दूंगा – आप चलता-फिरता कचरा हैं।’ इब्राहिम के इस कमेंट को पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने इब्राहिम अली खान के इस गुस्से को सही ठहराया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamur Iqbal (@taimooriqbal12)

लंदन में जन्मी, 1 रोल के लिए लगाए कई चक्कर… बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, आज अरबों में खेलती है अदाकारा

Tags:

Ibrahim Ali Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue