India News(इंडिया न्यूज़), Ileana D’Cruz Son, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस साल मां बन चुकी है। उन्होंने 1 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अफने बेटे का स्वागत करते हुए तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ ही तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन भी रिवील किया था। वहीं अब इलियाना ने बेटे कोआ के साथ अपना पहला थैंक्सगिविंग मना ली है, और प्यारी तस्वीर को साझा भी किया।
थैंक्सगिविंग पर बच्चे की तस्वीर की शेयर
बता दें कि शुक्रवार की सुबह, इलियाना डिक्रूज़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक झलक साझा की। जिसमें कोआ के साथ उन्होंने अपना पहली थैंक्सगिविंग को पूरा किया। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस को स्वादिष्ट भोजन की प्लेट पकड़े हुए देखा गाया। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने बेटे कोआ के साथ घर पर जश्न मनाया। अगली तस्वीर में बेबी कोआ को अपनी घुमक्कड़ी में सोते हुए दिखाया गया है।
इस दौरान बेबी कोआ को बेज रंग की पोशाक में और उसके ऊपर आसमानी रंग का कंबल लपेटे हुए देखा गया। कोआ की टोपी उनकी क्यूटनेस को और बढ़ा रही थी। प्यारी तस्वीर साझा करते हुए इलियाना ने दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ लिखा, “बहुत आभारी हूं।”
कुछ दिन पहले भी तस्वीर की थी पोस्ट
जैसा की सभी जानते है कि इलियाना डिक्रूज़ को अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ अपने पलों को इंस्टाग्राम पर रिकॉर्ड करना काफी पसंद है। अभी कुछ दिन पहले, ही बेबी कोआ 3 महीने की हुई, जिसके लििए एक्ट्रेस ने एक सुंदर मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की, जिसमें उसकी उंगलियां कोआ की छोटी उंगलियों से जुड़ी हुई दिखाई दे रही थीं। उन्होंने लिखा, “3 महीने किसी ने मेरे लिए समय धीमा कर दिया है।”
ये भी पढ़े:
- Salman Khan: सलमान के डाउन टू अर्थ अंदाज ने जीता फैंस का दिल, तस्वीर पर लुटाया प्यार
- Mamata banerjee On PM Modi: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
- Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue: बस 6 मीटर और! टनल से बाहर…