India News (इंडिया न्यूज़), Indian 2- An Intro, दिल्ली: कमल हासन की आगामी फिल्म इंडियन 2, 2024 में रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की कि आगामी फिल्म की एक झलक 3 नवंबर को जारी की जाएगी। अब, प्रोडक्शन हाउस, लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि आगामी फिल्म की पहली झलक कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत करेंगे। यह भी घोषणा की गई कि इस फिल्म का पहली झलक कल शाम 5:30 बजे जारी कि जाएगी।

एक्य पर शेयर की जानकारी

जानकारी साझा करते हुए मेकर्स ने अपने एक्स पर लिखा- “उनकी दोस्ती जो वर्षों से बढ़ी है वह समय के साथ और मजबूत होती गई है! #SuperstarForUlaganayagan; ‘सुपरस्टार’ @rajinikanth ‘उलागनायगन’ @ikamalhaasaan और @शंकरशानमुघ की ‘इंडियन 2’ रिलीज करेंगे – एक परिचय कल शाम 5:30 बजे”

 

 

ये भी पढ़े-