India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Opening Ceremony: दुनियाभर में सबसे मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक IPL 2025 की आज से यानिकि शनिवार 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। साल 2025 का आईपीएल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के साथ आधिकारिक तौर पर शुरू होगा। इस लीग में 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें आईपीएल ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। आपको बता दें कि, इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना जलवा दिखाएंगे।
सितारों से सजी इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी, सिंगर श्रेया घोषाल और पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार (22 मार्च) को शाम 6:00 बजे शुरू होगी। ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए फैंस को अलग से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। केकेआर बनाम आरसीबी मैच के टिकट वाले फैंस इसके जरिए ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं। आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
IPL 2025 Opening Ceremony
कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, गुवाहाटी, विजाग में मैच खेले जाएंगे। इनके अलावा तीन अन्य स्थानों पर भी आईपीएल मैच खेले जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स भी दो मैचों के लिए गुवाहाटी को अपना होम ग्राउंड बनाएगी। वहीं, पंजाब किंग्स को धर्मशाला में तीन मैच खेलने हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन प्लेऑफ (दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर) और एक फाइनल शामिल है।