India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan Shuts Down Trolls Mocked Nupur Shikhare Wedding Attire: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने 3 जनवरी को मुंबई में एक इंटिमेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से शादी कर ली। नुपुर की शादी के आउटफिट और बारात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि नूपुर अपनी बारात घोड़े पर नहीं लेकर आए, इसके बजाय शादी स्थल तक पहुंचने के लिए 8 किमी की दौड़ लगाई।
जी हां, दूल्हे नुपुर को वेडिंग प्लेस पर जॉगिंग करते और मंच पर शॉर्ट्स और काली बनियान पहने देखा गया। इसी आउटफिट में नुपुर और उनकी होने वाली पत्नी इरा के साथ मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन किए। हर कोई नुपुर के आउटफिट पर चर्चा कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहें हैं। अब इरा खान ने इस पर नुपुर को ट्रोल करने वाले लोगों की बोलती बंद कर दी है।
इरा खान ने नुपुर शिखरे के जिम वियर के बारे में की बात
आपको बता दें कि इरा खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरीज पर समारोह से नुपुर के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने नुपुर की उनके दोस्तों के साथ वेडिंग प्लेस में जॉगिंग करते हुए एक और तस्वीर भी शेयर की।
आयरा खान ने लिखा, “वह घोड़े पर नहीं आए थे। वह वेडिंग प्लेस की ओर भागा और मैंने रास्ते में प्यारे पोस्टर लगाए थे।” इससे पहले, इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में इरा ने अपनी वेडिंग सेरेमनी में आए मेहमानों से नुपुर के आउटफिट को लेकर बात की। इरा ने मेहमानों से नुपुर को थोड़ी देर से आने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि शादी के लिए नुपुर को नहाना और रेडी होना था।
नुपुर शिखरे और आयरा खान ने शादी के पोज दिए
नहाने के बाद नुपुर शिखरे ने शेरवानी पहनी और आयरा खान और आमिर की फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आए। उन्होंने वेडिंग प्लेस के बाहर मौजूद लोगों के लिए फोटो के लिए पोज दिए। कुछ अन्य झलकियों में नूपुर को ढोल बजाते और अपने शादी स्थल पर ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा गया। इरा खान के दूल्हे ने भी वेन्यू के बाहर डांस किया और सभी के होश उड़ा दिए।
Read Also:
- Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: परिवार संग ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचे आइरा-नूपुर, इस दिन से शुरू होंगी रस्में । Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: Ira-Nupur arrive in Udaipur for Grand Wedding with family, rituals will start from this day (indianews.in)
- Urvashi Dholakia Hospitalized: उर्वशी ढोलकिया की बिगड़ी तबीयत, गर्दन में ट्यूमर होने की वजह से करवाई सर्जरी । Urvashi Dholakia Hospitalized: Urvashi Dholakia’s health deteriorated, surgery due to tumor in the neck (indianews.in)
- Raha Video: पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी राहा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल । Raha Video: Daughter Raha seen in father Ranbir Kapoor’s lap, cuteness won the hearts of fans (indianews.in)