संबंधित खबरें
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी को लेकर बिजी हैं। बता दें कि आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग 3 जनवरी को इंटिमेट फंक्शन में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस अनोखी शादी ने खूब सुर्खयां बटोरी। दरअसल, नूपुर घोड़ी पर बारात लाने का ट्रेंड ब्रेक करते हुए बनियान और शॉर्ट्स पहनकर 8 किमी की जॉगिंग कर नाचते-झूमते बारात लेकर पहुंचे थे।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान के दामाद नूपुर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो वेडिंग वेन्यू तक 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर क्यों पहुंचे थे।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आयरा खान के दूल्हे राजा नूपुर ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने घोड़ी पर चढ़कर बारात लाने की बजाय वेडिंग वेन्यू तक 8 किमी की दौड़ क्यों लगाई थी। नूपुर ने कहा, “मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ते हुए आया करता था। इस रास्ते से मेरा बहुत स्पेशल कनेक्शन है। इमोशनल वजह है।” इसके बाद, वीडियो में उस दिन की खूबसूरत झलक भी दिखाई गई आयरा खान और नुपुर ने ऑफिशियली पति-पत्नी बनने का फैसला किया। इस वीडियो में कपल और उनकी फैमिली के सदस्यों के सभी प्यारे पलों से भरा हुआ है।
वहीं, अब ये कपल उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर रहा है। आयरा और नुपुर की इस पारंपरिक शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 7 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
View this post on Instagram
आयरा खान ने नूपुर संग उदयपुर में हो रही अपनी ग्रैंड वेड़िंग का इंविटेशन कार्ड भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस कार्ड में कपल के तमाम फंक्शन की डिटेल्स मेंशन है। इसके मुताबिक फंक्शन 7 जनवरी को वेलकम डिनर के साथ शुरू किया। इसके बाद 8 जनवरी को सुबह 11:30 बजे मेहंदी ब्रंच होगा और उसके बाद हाई टी और डिनर होगा।
रात 10 बजे कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पायजामा पार्टी प्लान की है। 9 जनवरी को शाम 7 बजे संगीत होगा। इसके बाद 10 जनवरी को शाम 4 बजे आमिर खान की बेटी आयरा की नूपुर शिखरे संग पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी हो जाएगी।
डिटेल्स के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन की फैमिली और बाकी मेहमानों के लिए 176 होटल कमरे बुक किए गए हैं। इस रॉयल वेडिंग में करीब 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद आमिर खान 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बी टाउन के तमाम बड़े सितारों के शिरकत करेंगे।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.