संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Sukesh Chandrashekhar Hurts When Jacqueline Fernandez Not Wear Black Kurta: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहें हैं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया है कि महाठग ने एक्ट्रेस को कई सारे मैसेज भेजे हैं और कुछ मैसेज की डिटेल सामने आई है।
इस डिटेल के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने Whatsapp के जरिए जैकलीन फर्नांडिस को कई सारे मैसेज भेजे थे। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि यह मैसेज उनसे जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों के जरिए भेजे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैसेज में महाठग ने जैकलीन से कहा कि वो सुनवाई के दौरान काले कपड़ों में आए। 30 जून, 2023 को सुकेश ने जैकलीन को मैसेज भेजा था और उसमें कहा था, “इस महीने 6 तारीख को हमारी कोर्ट की तारीख है और अगर तुम वीसी के जरिए हाजिर होती हो, तो प्लीज काले रंग के कुर्ते में आना या फिर कुछ काले रंग के कपड़े पहन कर ही आना। बेबी मीसिंग यू, आई लव यू बेबी गर्ल। तुम हमेशा के लिए मेरी हो।”
रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज में आगे कहा गया है, “बेबी, मुझे पता है कि तुम्हारे नाम में एक और E लगाकर किए जा रहे ट्रोल से तुम परेशान हो। लेकिन इन ट्रोलरों से परेशान ना हो। तुम मेरी रानी हो, तुम मेरी रॉक स्टार हो। तुम सुपरस्टार बनने जा रही हो।” हालांकि, कोर्ट में उस सुनवाई के दौरान जब जैकलीन काले रंग के कपड़ों में नहीं आईं, तब सुकेश चंद्रशेखर परेशान हो गया था।
इससे जुड़े एक मैसेज में सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी, उस दिन तुम्हें काले रंग के कपड़े में नहीं देख कर मैं सचमुच परेशान हूं। मुझे सही में समझ नहीं आ रहा कि यहां तक कि तुम क्या सोच रही हो। मुझसे भागना या मुझे नजरअंदाज करना इससे कोई फायदा नहीं है। मैं दोबारा बता रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए सबकुछ करने को तैयार हूं।”
सुकेश ने आगे मैसेज में लिखा, “कोर्ट में वीसी के दौरान 18वीं पेशी के दौरान कृपया कर के भी रंग, मल्टी कलर कुर्ता या सिर्फ प्लेन सफेद शर्ट बिना कोई डिजाइन वाला पहनो। मुझे पता है कि तुमने यह मैसेज देखा है। आई लव यू।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.