संबंधित खबरें
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार
कबूतर की बीट ने फेर दिया सैफ के हमलावर के मसूबों पर पानी, वरना हो जाता बड़ा कांड
200 साल पुराना नेकलेस, सोने की तारों से जड़ी साड़ी…ट्रंप की डिनर पार्टी में Nita Ambani का रॉयल लुक देख खूबसूरती के कायल हुए लोग
India News (इंडिया न्यूज), Javed Akhtar Latest Interview: बॉलिवुड इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार जावेद अख्तर जो पटकथा लेखक भी हैं। उन्होने ‘शोले’, ‘दीवार’ जैसी कई नामी फिल्मों की कहानीयां और संगित भी लिखे हैं। आपने उनके लिखे गाने और उनकी कहानीयां तो बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आप अख्तर साहब से जूड़ा एक वाक्या जानते हैं, 2004 में आई उनकी एक फिल्म के वक्त जावेद अख्तर ने काफी फेमस और जाने-माने फिल्ममेकर को बोल दिया था कि तुमने मर्डर का प्लान बनाया है।
इसका खुलासा उन्होने हाल ही के एक इंटरव्यू में किया है। जावेद अख्तर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल O2India से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेस’ के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म के गाने ‘पल पल है भारी’ को लिखने की कहानी बताई और बताया कि इस गाने को लिखते समय उन पर कितना दबाव था।
जावेद साहब ने बताया कि जब उन्हें बताया गया कि इस गाने को लिखने के लिए उनके पास डेडलाइन है, तो उन्हें वाकई लगा कि वह यह काम नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने इसे महज दो घंटे में पूरा कर दिया। उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘आशुतोष ने उन्हें वाई बुलाया, जहां वे शूटिंग कर रहे थे और उनसे कहा कि चूंकि एआर रहमान एक महीने के लिए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें अगले 1-2 दिनों में किसी भी कीमत पर गाना रिकॉर्ड करना होगा।
इसके बाद जावेद ने उनसे फिल्म की कहानी के बारे में पूछा और वह फिल्ममेकर के जवाब से हैरान रह गए। यह सीन रामायण से प्रेरित था, जहां सीता को अशोक वाटिका में रावण ने बंधक बना रखा था और रावण सीता से पूछता है कि वह राम का नाम क्यों जपती रहती है। जवाब में सीता ने उससे कहा कि राम उससे श्रेष्ठ क्यों हैं? यह सुनकर मैं दंग रह गया।
आशुतोष गोवारिकर की बात सुनकर मैंने उनसे कहा, ‘तुमने मेरे कत्ल का पूरा इंतजाम कर रखा है। तुम्हें पता है कि यह विषय कितना संवेदनशील है? रावण राम से सवाल पूछ रहा है और सीता जवाब दे रही है, तुम मुझसे यह गीत लिखने को कह रहे हो? अगर तुमने मुझे मुंबई में बताया होता तो मैं कम से कम रामचरितमानस जैसी कुछ किताबें तो लाता और देखता कि मैं उनमें से क्या उद्धृत कर सकता हूं।’ जावेद साहब ने आगे बताया कि यह वह समय था जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था। मैंने उनसे कहा कि मैं यह नहीं कर सकता।
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि मैं आमतौर पर देर से सोता हूं, लेकिन मैं इस गीत को लेकर इतना तनाव में था कि मैं उस रात 9.30 बजे सो गया और फिर सुबह उठा। जावेद अख्तर ने कहा, मैंने सोचा कि एक बार कोशिश करता हूं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं आपको बताऊंगा, मैंने कोशिश की लेकिन नहीं कर पाया। 2 घंटे बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने गीत लिखना पूरा कर लिया है। फिर मैंने इसे आशुतोष गोवारिकर को दिखाया और उन्हें भी यह पसंद आया।
जावेद साहब ने आगे बताया कि गाना रिलीज होने के बाद मेरी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो काफी पढ़े-लिखे थे और उन्हें रामायण और रामचरितमानस के बारे में काफी जानकारी थी। उन्होंने कहा कि आपने ईश्वरीय कार्य किया है। आपने तुलसीदास के तर्क का जिस तरह से इस्तेमाल किया है, वह बहुत अच्छा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.