संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Collection , दिल्ली: शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ हैं। इस फिल्म ने हिन्दी फिल्मों की कमाई के अभी तक के सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। ‘जवान’ ने सबसे तेजी से कमाई करने वाली हिन्दी फिल्मो में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने का नया रिकॉर्ड बना डाला है। हालाकि रिलीज के 14वें दिन इस फिल्म की कमाई ने हाथ पैर छोड़ दिए हैं। औऱ रिलीज के बाद का दूसरा बुधवार इस फिल्म के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।
बॉक्स ऑफिस कलैक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ ‘जवान’ ने बुधवार को सबसे कम कमाई की हैं। इस फिल्म ने 14वें दिन कुल 10 करोड़ रुपये ही कमाये है। जबकि शाहरुख की इस फिल्म ने मंगलवार को 14.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इन 14 दिनों में कुल कमाई की बात करें तो सभी भाषाए मिलाकर भी इस फिल्म ने अभी तक कुल 518.28 करोड़ रुपये की ही कमाई की है।
View this post on Instagram
फिल्म ने कुल 14 दिनों में 915 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 13 दिनों में ‘जवान’ की वर्ल्डवाइड’ कमाई लगभग 906.05 करोड़ रुपये के करीब रही थी। वहीं केवल भारत में इसके ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 611.05 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहरुख की इस फिल्म ने 13 दिनों में विदेश में 295.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
बता दे कि इस फिल्म का बजट 300 करोड़ से ज्यादा का था और ये फिल्म लगभग 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई दिए थे। और उनके ऑपोजिट विलन के रोल में विजय सेतुपति नजर आए थे। एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और दीपिका शाहरुख के ऑपोजिट उनकी पार्टनर के किरदार में नजर आए थे ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.