Hindi News / Entertainment / Jogira Sara Ra Ra Stacks Up In Front Of Fast X Earns So Many Crores

Fast X:  ‘Fast X’ के आगे ढेर हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’, कमाए इतने करोड़

India News (इंडिया न्यूज़),Fast X, दिल्ली:  18 मई गुरुवार को सिनेमाघरों में लुइ लेटरियर के डायरेक्‍शन में बनी और 2021 में रिलीज हुई F9 का सीक्‍वल Fast X,  रिलीज हो गई है। बता दें, इसको हॉलीवुड की सुपरहिट ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की है। जिसमें डोमेनिक टोरेटो के किरदार में विन डीजल इस बार अपने […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Fast X, दिल्ली:  18 मई गुरुवार को सिनेमाघरों में लुइ लेटरियर के डायरेक्‍शन में बनी और 2021 में रिलीज हुई F9 का सीक्‍वल Fast X,  रिलीज हो गई है। बता दें, इसको हॉलीवुड की सुपरहिट ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की है। जिसमें डोमेनिक टोरेटो के किरदार में विन डीजल इस बार अपने साथ‍ियों और परिवार की सुरक्षा के लिए नई हदें पार करते हुए पर्दे पर दिख रहे है।

 

‘उसका बाप देख रहा…’ सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग की ऐसी हरकत! देख गुस्से से बेकाबू हुए लोग, वीडियो वायरल

Fast X

View this post on Instagram

 

A post shared by Vin Diesel (@vindiesel)

‘द केरल स्‍टोरी’ की कमाई में आई गिरावट

बता दें, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ सबसे सक्‍सेफुल हॉलीवुड फ्रेंचाइजी है। ऐसे में द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि लगातार शानदार बिजनेस कर रही द केरल स्टोरी के बीच हिन्दी सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर 340 मिलियन डॉलर यानी 2700 करोड़ रुपये के बजट में लुई लेटरियर के डायरेक्शन में बनी फिल्म Fast X 2500 स्क्रीन्स पर 2डी 3डी 4डी MAX IMAX ऑल ओवर इंडियन में हिन्दी इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड भाषा में रिलीज कर दिया गया हैं। और ऑडीयंस की तरफ से अपने पहले दिन एडवांस बुकिंग काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

जिसके बाद खबर आ रही है की रिलीज के 13 वें दिन  2.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।इस हिसाब से फिल्म Fast X ने अब तक टोटल कमाई 98.32 करोड़ रुपऐ हो गए है। जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है की लुइस लेटरियर के निर्देशन में बनी फास्ट एक्स  अगर इसी तरह से अच्छा प्रर्दशन करती रही तो आज या कल में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला नवाजुद्दीन की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का जादू

Tags:

box office reportFast and Furious 10Fast X box office collectionVin Diesel
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue