Hindi News / Entertainment / Kangana Ranaut Angry Over Trolling Of Video Of Pm Modi Not Holding Wine Glass Properly Classed Trollers

पीएम मोदी कि शराब के गिलास को ठीक से ना पकड़ने वाले वीडियो कि ट्रोलिंग पर गुसाईं Kangana Ranaut, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

India News (इंडिया न्यूज़) Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेहतरीन फिल्मों और अपने बेबाक अंदाज़ के कारण सुर्खियों में रहतीं हैं। वह समाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं, इस कड़ी में कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करती नजर आईं हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री का […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़) Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेहतरीन फिल्मों और अपने बेबाक अंदाज़ के कारण सुर्खियों में रहतीं हैं। वह समाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं, इस कड़ी में कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करती नजर आईं हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां ट्रोलर्स पीएम मोदी को ठीक से शराब का गिलास ना पकड़ने पर पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे हैं। इस संबंध में, कंगना ने आदरणीय प्रधानमंत्री का समर्थन किया और वह ट्रोलर्स की क्लास लगाती नज़र आईं।

कंगना ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास 

कंगना रनौत ने पीएम मोदी के समर्थन में ट्रोल्स के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता। ‘क्या जो बाइडन जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खा सकते हैं क्या? हमारे प्रधानमंत्री को उन चीजों की चिंता क्यों करनी चाहिए, जो उनके हितों और मानकों से नीचे है?

पीएम मोदी कि शराब के गिलास को ठीक से ना पकड़ने वाले वीडियो कि ट्रोलिंग पर गुसाईं Kangana Ranaut, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी हाथ में एक गिलास पकड़े नजर आ रहे हैं, और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कुछ कहते हैं, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसने लगते हैं। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने पीएम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/Cryptic_Miind/status/1701171995243942289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1701171995243942289%7Ctwgr%5E41b9f9e17be268ae378d2720fd242a0758c74ef3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-reacted-after-pm-narendra-modi-got-trolled-for-not-knowing-how-to-hold-a-peg-2023-09-13

ये भी पढ़ें- Raghav-Parineeti Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में, जानें कैसा होगा कार्यक्रम

Tags:

Kangana Ranautkangana ranaut newsNarendra ModiPM ModiPm Narendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT