ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Kangana Ranaut: एक्शन करती हुई एक बार फिर नजर आएंगी कंगना रणौत

Kangana Ranaut: एक्शन करती हुई एक बार फिर नजर आएंगी कंगना रणौत

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 14, 2023, 10:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kangana Ranaut: एक्शन करती हुई एक बार फिर नजर आएंगी कंगना रणौत

इंडिया न्यूज़: बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर व्यस्त हैं। इस बीच अभिनेत्री ने एक बड़ा खुलासा किया है। बता दे वह जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘धाकड़’ में एक्शन करते हुए नजर आई थीं। इसके साथ ही कंगना ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते हुए ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ की शूटिंग के दिनों को याद किया और अपने किरदार के बारे में बात की।

  • ‘धाकड़’ में एक्शन करते हुए नजर आई थी कंगना
  • ‘कृष 3’ में  निभाया था ‘काया’ का किरदार

‘कृष 3’ में एक्शन  करते नजर आई थी कंगना

2013 में आई फिल्म ‘कृष 3’ में कंगना एक्शन करते नजर आई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में कंगना ‘काया’ के किरदार में नजर आई थीं, जो ‘काल’ यानी विवेक ओबरॉय की अद्भुत रचना और प्रेमिका थीं, जिसे ‘काल’ ने एक महिला और एक गिरगिट के सीरम को मिलाकर बनाया था। वह कोई भी रूप और आकार बदलने में सक्षम थीं। अब कंगना ने अपने सुपर ह्यूमन  ट्रांसफॉर्मेशन को याद किया। उन्होंने बताया कि उस बॉडी और किरदार के लिए बहुत मेहनत की गई थी।

डाइट और हर चीज को लेकर हूं और भी ज्यादा सीरियस

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘करीब 10 साल पहले डॉक्टर अंजलि ने ‘कृष 3′ के लिए मेरा सुपर ह्यूमन ट्रांसफॉरमेशन किया था।’ दूसरी तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, ‘हम फिर से एक साथ हैं। अंजली भले ही मुझसे ज्यादा जवान लग रही हों, लेकिन उनकी मेरी उम्र की एक बेटी हैं। इस बार मैं डाइट और हर चीज को लेकर और भी ज्यादा सीरियस हूं।’

जल्द ही मेरे फेवरेट डायरेक्टर के साथ करूंगी घोषणा- कंगना

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने फैंस को इस बात का भी संकेत दिया कि जल्द ही वह एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगी। कंगना ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक और एक्शन फिल्म, एक और ट्रांसफॉरमेशन, जल्द ही मेरे फेवरेट डायरेक्टर के साथ घोषणा करूंगी।

 

Tags:

Bollywood Imagesbollywood photosEmergencyKangana Ranautkangana ranaut emergencykangana ranaut moviesLatest Bollywood PhotographsLatest Bollywood photosYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT